logo

पोलाय कला क्षेत्र के ग्राम देवली में चल रही नौ दिवसीय रामलीला का समापन

-मां अंबे के दरबार में प्रज्ज्वलित ज्योत विसर्जित
शाजापुर (मध्य प्रदेश)। पोलाय कला क्षेत्र के ग्राम देवली में मां अंबे के दरबार में प्रज्ज्वलित नौ दिवसीय ज्योत वा रामलीला में आज रावण वध के बाद राम दरबार की आरती की गई। तदुपरांत मां रंगमंच कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाया गया तथा आरती के बाद मां अंबे की ज्योत विसर्जित की गई। 

ज्ञातव्य है कि आसपास के क्षेत्र के कई लोग कई सालों से यह रामलीला देखने आते है। आदर्श रामलीला मंडल देवली के अनुसार रामलीला चौपाई के अनुसार यहां दर्शाई जाती है, जिसमें ग्राम के कार्यकर्ता अपनी अपनी भूमिका निभाते हैं तथा पंडित देवकरण शर्मा शाजापुर के मुखारविंद से चौपाई की जाती है। तत्पश्चात सुबह मां अंबे की आरती कर ग्रामीण जनों के द्वारा मां की ज्योत का विसर्जन भजन के द्वारा किया जाता है।


151
14718 views