logo

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन आज 43वीं वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर द

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
आज 43वीं वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी खुनुवा के प्राथमिक विद्यालय अठकोनिया में डॉ०मानशी चतुर्वेदी, चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए श्री आर.के.डोगरा, द्वितीय कमान अधिकारी, सिद्धार्थनगर ने बताया कि 43वी वाहिनी द्वारा भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान के लिए समय – समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित करती आ रही है I इसी क्रम में 43वी वाहिनी द्वारा सीमा क्षेत्र में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I ग्राम अठकोनिया में आयोजित मानव चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 105 ग्रामीणों जिसमें पुरुष -43, महिला-48 और 14 बच्चे सम्मिलित है, की जाँच कर दवा वितरित किया गया I इस शिविर के आयोजन से सीमा क्षेत्र के अठकोनिया, रमवापुर तिवारी, खुनुवा, इटवाभाट आदि गांव के नागरिक लाभान्वित हुए I इस शिविर के दौरान 43वी वाहिनी के चिकित्सक के साथ- साथ श्री जसवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट, निरीक्षक/सामान्य सुरजीत कुमार वर्मा, उप-निरीक्षक /चिकित्सा कानू राम राभा, उप-निरीक्षक/सामान्य प्रभात चंद, आरक्षी आसिफ, आरक्षी प्रदीप कुमार मौर्या, आरक्षी (महिला) अनीता चंद एवं अन्य वाहिनी कर्मिकों के साथ साथ सम्बंधित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे I

0
1589 views
  
1 shares