logo

छात्रहित में आठवीं बोर्ड परीक्षा प्राप्तांक की एक्सल शीट जारी की जाये - धर्मेन्द्र गहलोत। ------

छात्रहित में आठवीं बोर्ड परीक्षा प्राप्तांक की एक्सल शीट जारी की जाये - धर्मेन्द्र गहलोत। -----------------------------------------------
सिरोही(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला, अतिरिक्त शिक्षा सचिव (स्कूली शिक्षा) एवं पंजीयक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को ज्ञापन भेजकर छात्रहित में हर वर्ष की तरह आठवी बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण छात्रों के परिणाम की एक्सल शीट जारी करवाने की मांग की हैं।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि राज्य में आठवीं बोर्ड विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को ग्रेड के अनुसार कई वर्षो से घोषित किया जा रहा हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं के प्राप्तांकों की विद्यालयवार एक्सल शीट डाईट द्वारा जारी की जाती रही हैं जिससे विद्यालय स्तर पर परीक्षा परिणाम रजिस्टर में इन्द्राज किया जाता हैं। इस वर्ष 2022 में ग्रेड अनुसार आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया। लेकिन पंजीयक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार इस वषर् 2022 में डाईट द्वारा प्राप्तांकों की एक्सल शीट जारी नहीं की गई। लेकिन बडे खेद का विषय हैं कि विभागीय स्तर पर इस बार प्राप्तांकों की एक्सल शीट जारी नहीं होने से विद्यालय स्तर पर आठवीं बोडर् में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चयन करने में विद्यालय को परेशानी हो रही हैं। साथ ही अन्य राज्य से राजस्थान के विद्यार्थी का तुलनात्मक अध्ययन करने में भी परेशानी का सामना करना पडता हैं। जैसे किसी विद्यार्थी को इसरो द्वारा जारी आवेदन पत्र भरना हो तो वहां अन्य राज्य के विद्यार्थियों से तुलनात्मक अध्ययन में राजस्थान के विद्यार्थी को प्राप्तांक नहीं होने की स्थिति में नुकसान उठाना पड रहा हैं। इस तरह राजस्थान में ग्रेड अनुसार परिणाम जारी किया गया है। लेकिन कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां कक्षा आठवीं बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर भामाशाहों या अन्य संस्थानों द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप मैडल, राशि या ईनाम दिया जाता है। ऐसे में प्राप्तांक नहीं होने से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के चयन में बाधा उत्पन्न होने से हतोत्साहित होना पडेगा।

22
3185 views
  
1 shares