logo

मेराल थाना पुलिस ने हाईवे NH.75 पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, श्वास परीक्षक यंत्र से चालकों का किया अल्कोहलिक जांच 41

मेराल थाना पुलिस ने हाईवे NH.75 पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, श्वास परीक्षक यंत्र से चालकों का किया अल्कोहलिक जांच

41 बाइक एवं दो टेंपु को किया गया चालान
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं गढ़वा पुलिस

मेराल : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मेराल पुलिस द्वारा थाना के सामने एनएच 75 पर शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान श्वास परीक्षक यंत्र द्वारा वाहन चालकों का अल्कोहलिक जांच किया गया। जिसमें नशा कर वाहन चलाने वाले और बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 41 बाइक एवं दो टेंपु को किया गया चालान।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया। बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें, रोड पार करते समय दोनों तरफ अवश्य देखें फिर रोड़ पार करें, वाहन ओवरटेक करते समय निश्चित दूरी बनाएं रखें। इस दौरान बिना हेलमेट तथा बिना लाइसेंस के आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया है।
चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, नीरज पांडे सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

101
14679 views