logo

युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद हम सबों के लिये प्रेरणा स्रोत- शशिकला श्री बंशीधर नगर, दिनांक 12.01.2023 क

युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद हम सबों के लिये प्रेरणा स्रोत- शशिकला
श्री बंशीधर नगर, दिनांक 12.01.2023 को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का शुभारम्भ भारत माता , ॐ,मां शारदे ,स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त सह समिति सदस्या शशिकला, पूर्व छात्र रंजन कुमार ( छोटू ), नित्यानंद कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
स्वागत गीत बहन शिवांगी , निशि,मुस्कान , बौध्दिक आरुषि कुमारी , निधि कुमारी ,और मुस्कान ने प्रस्तुत की , विवेकानंद गीत - जिनके यशस्वी वचनों से ........
संस्कृत गीत - भवन मंडले नव युग ......बहन पलक,शिवांगी शेखर ,खुशी , निशि,कृति ,मुस्कान ने प्रस्तुत की , स्वामी विवेकानंद के रूप में आकर्षक ढंग से सजे हुए भैया जयद प्रखर, हर्षित कुमार ने ,और सूर्यांश कुमार से ,अपने सुंदर देश भक्ति गीत से लोगो को मंत्र मुक्त कर दिया।
आचार्या सुप्रिया कुमारी ने सारगर्भित बौद्धिक द्वारा विद्यर्थियों पर अमिट छाप छोड़ दी , उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के वाणी को हमें आत्मसात करनी चाहिए उनका वाणी था उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको नहीं । पूर्व छात्र विनीत कुमार,(शरद) ,शशिकला ,रंजन कुमार , नित्यानंद, अभिषेक कुमार द्वारा बच्चों व आचार्य जी को उपहार भेंट किया गया।
मुख्य अतिथी अपने संबोधन के क्रम में स्वामी विवेकानंद के चरित्र का विशद वर्णन किया। उन्होंने मुक्त कंठ से प्रसंशा की। पूर्व छात्रों द्वारा आचार्य,दीदीजी एवं स्वामी विवेकानंद रूपसज्जा के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मंच संचालन बहन खुशी, मुस्कान और आचार्य कौशलेन्द्र झा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, कल्याण मंत्र के साथ समारोह की समापन हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , सुधीर श्रीवास्तव , कौशलेंद्र झा , नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय , सत्येंद्र प्रजापति , जयप्रकाश चौधरी,नीरज सिंह ,सुजीत दुबे,पिंटू कुमार सिंह , आरती श्रीवस्तव , शुप्रिया कुमारी, रेणु कुमारी,संध्या कुमारी , तन्वी कुमारी ,पूजा कुमारी , चांदनी देवी , शुभम कुमार,ललिता,रेखा ,सुरेश कुमार ,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

54
17811 views
  
1 shares