logo

सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर फूड फेस्ट का आयोजन विद्या भारती के सभी विद्यालयों में इस तरह

सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर फूड फेस्ट का आयोजन

विद्या भारती के सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं—पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा

श्री बंशीधर नगर दिनांक 22:12 2022 स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गढ़वा अंजनी कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद शारदा महेश प्रताप देव एवं समिति के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भारत माता ओम मां शारदे एवं प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर शुभारंभ किया।
स्वागत गान स्वागतम सुस्वागतम... कक्षा पंचम की बहनों दिव्या, संस्कृति, समृद्धि, अलीसा द्वारा किया गया।
विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि फ़ूड फेस्ट का उद्देश्य गणितीय आकृति में व्यंजनों का निर्माण कर बच्चों में गणित की समझ विकसित करना है।
मुख्य अतिथि गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि विद्या भारती के सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि-मुनियों और मनीषियों ने गणित के क्षेत्र में भी योगदान दिया है पासवान योगदान दिया है जिसमें महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का योगदान अमूल्य है । वैदिक ऋचाओं पर अभी भी कई शोध हो रहे हैं। विद्यालय में ही भैया बहनों का आधार मजबूत होता है। गणितीय आकृति बनाकर बच्चों ने सराहनीय प्रयास किया। विशिष्ट अतिथि शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि भारत भूमि प्रारंभ से ही मनीषियों की भूमि रही है। विद्या मंदिर द्वारा गणित के प्रति समझ बढ़ाने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। बच्चे उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। फ़ूड फेस्टिवल के निर्णायक के रूप में प्रशांत सहाय, प्राचार्य, शारदा महेश शर्मिष्ठा डिग्री कॉलेज,अधौरा; धनंजय सिंह प्राचार्य, टीडीएम इंटर कॉलेज अधौरा और राजू प्रसाद राज प्राचार्य, शंकर प्रताप इंटर कॉलेज महदइया ने अपनी भूमिका निभाई।
विद्यालय के सचिव रवि प्रकाश और अध्यक्ष जोखू प्रसाद ने अतिथियों को अंग वस्त्र रामचरितमानस उत्सर्ग पत्रिका और श्रीफल देकर सम्मानित किया। फूड फेस्टिवल में कुल 16 स्टाल लगे हुए थे। भैया बहनों ने लिट्टी चोखा, कचौरी चटनी, टिक्की चाट, दही बड़ा, फ्रूट सलाद,ब्रेड पकोड़ा, बांग्ला नीमकी चाट, पानीपुरी, गुलाब जामुन, सैंडविच, मोमोज, गाजर का हलवा, इडली व वेज कटलेट का स्टॉल लगाया। ₹5 और ₹10 के काउंटर से कूपन लेकर अभिभावकों व छात्रों ने स्टॉल पर जाकर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गढ़वा जिला पूर्व संघचालक विद्यासागर, जिला सह संचालक काशी प्रजापति, विद्यालय के सह सचिव राजकुमार प्रसाद,उपाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार सदस्या नीरज पांडे, शशि कला, विनय देव, दयावन्त शर्मा, हाजी अमानुल्लाह खलीफा, सुरेन्द्र मेहता, परमेश्वर साव,रंजन कुमार छोटू, विनीत कुमार शरद, मीतू अग्रवाल, चाँदनी गुप्ता सहित सभी आचार्य एवं दीदीजी उपस्थित थे। अंग्रेजी में आंखों देखा हाल कक्षा चतुर्थ की बहन शचि समृद्धि, महक मारिया और भैया मनीष कुमार ने किया।मंच संचालन कौशलेंद्र झा ने किया।

164
18453 views
  
2 shares