logo

सीएससी (CSC)का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का की गई शुरुआत जिला परिषद सभाकक्ष

सीएससी (CSC)का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन



दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का की गई शुरुआत

जिला परिषद सभाकक्ष कार्यालय गढ़वा, के सभा कक्ष में सीएससी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य से सीएससी-SPV स्टेट टीम स्टेट हेड CSC SPV श्री शम्भू कुमार,
श्री शशि शुक्ला (सीनियर मैनेजर),
श्री निखिल कुमार (स्टेट यूआईडी मैनेजर),
श्री रविन्द्र महतो
(स्टेट बैंकिंग मैनेजर),
कौशिक कुमार
श्री सोने लाल साह (डीजि पे सीनियर एक्सक्यूटिव) ,प्रणव आचार्य( इंश्योरेंस)
तथा
डिस्ट्रिक्ट टीम से सीएससी जिला प्रबंधक श्री कौशल किशोर श्री मनीष कुमार , जिला अंतर्गत सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक, एसएचजी मेम्बर, पीडीएस डीलर शामिल हुए । इस कार्यशाला में सीएससी के तरफ से दी जा रही सेवाओं जैसे आधार, बैंकिंग, डीजी-पे, एनपीएस, इंश्योरेंस, ई-स्टोर एवं शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया तथा उससे संबंधित तकनीकी जानकारी उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों, पीडीएस डीलर, एसएचजी मेम्बर को दी गई, जिला में सर्वश्रेष्ठ ट्रांजैक्शन करने के कारण पिंटू कुमार नगर पंचायत गढ़वा के तज्ञ के संचालक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बताते चलें कि जिन प्रज्ञा केंद्र संचालकों का लगातार 3 महीने से ज्यादा दिनों तक ट्रांजैक्शन नहीं किया जाएगा उनकी आईडी तत्काल सेवा से निष्क्रिय (Delete) कर दी जाएगी अतः सभी प्रज्ञा केंद्र नियमित रूप से अपनी आईडी (CSC ID) का उपयोग करें और सरकार के द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अपने पंचायत के लोगों को पंजीकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित करें।

71
14689 views