logo

पौड़ी फतेहपुर के सेल्समैन की मनमानी से परेशान ग्रामीण दमोह, दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पौड़ी फतेह

पौड़ी फतेहपुर के सेल्समैन की मनमानी से परेशान ग्रामीण

दमोह,
दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पौड़ी फतेहपुर का मामला सामने आया है जहां पर सेल्समैन खिलाड़ी कुर्मी की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं सेल्समैन इसी पंचायत का निवासी होने के कारण अपनी मनमानी करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे मोबाइल पर जो खाद्यान्न का मैसेज आता है उस हिसाब से हमें राशन दुकान पर राशन नहीं दिया जाता है मैसेज के हिसाब से हमें कम खाद्यान्न प्राप्त होता है और जब खाद्यान्न पर्ची लिंक करने आते हैं तो उसके 20 दिन एवं दूसरे महीने बाद भी हमें राशन नहीं मिलता और जिसमे ग्रामीण के लोगों परेशान रहते हैं गरीब जनता का कहना है की महीने की 1 तारीख को राशन मिलना चाहिए जब हम राशन दुकान पर राशन लेने जाते हैं तो प्रति व्यक्ति ₹10 के हिसाब से जितने खाद्यान्न पर्ची में नाम है उतने रुपए भी देने पड़ते हैं जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान पर हो रही धांधली पर अंकुश लगाया जाए और जब खाद्यान्न पर्ची लिंक करते हैं तो तुरंत जितना हमें मैसेज प्राप्त होता है उस हिसाब से हमें राशन दिया जाए

1
20211 views