logo

कोटा रेजोनेंस ने जारी किया भारत के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का बुकलेट (जिला मीडिया प्रभारी) कोटा। प्रतियोगी परीक

कोटा रेजोनेंस ने जारी किया भारत के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का बुकलेट

(जिला मीडिया प्रभारी)
कोटा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारत के अग्रणी कोचिंग संस्थान रेजोनेंस में भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज पुस्तिका का विमोचन संस्थान के प्रबंध निदेशक आर के वर्मा द्वारा अन्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया। इस पुस्तिका में विद्यार्थियों को भारत के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजेस, यूनिवर्सिटी, आर्किटेक्चर, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई, राजकीय व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की एनआईआरएफ (NIRF) वरीयता के अनुसार सूची दी गई है, जो कि विद्यार्थियों को अपना कॉलेज चुनने में काफी सहायक हो सकती है।

- सही महाविद्यालय व विश्वविद्यालय चयन में आसानी :
पुस्तिका के अनावरण के अवसर पर वर्मा ने बताया कि इस पुस्तिका में इन सभी कॉलेजेस एवं यूनिवर्सिटी की पिछले 7 वर्षों की एनआईआरएफ रैंकिंग दी गई है जिससे विद्यार्थी को संस्थान के पिछले 7 वर्षों के प्रदर्शन की जानकारी मिलती है एवं उसे अपने करियर के लिए सही महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का चुनाव करने में आसानी होगी उन्होंने बताया कि आईआईटी व एनआईटी प्रसिद्ध कॉलेजेस हैं एवं अधिकतर विद्यार्थी इनके बारे में कुछ जानकारी रखते हैं परंतु इनके अलावा और भी बहुत सारे कॉलेजेस हैं जिनमें विद्यार्थी प्रवेश लेकर एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

इंजीनियरिंग के अलावा आर्किटेक्चर, रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए इनसे संबंधित कॉलेजेस की रैंकिंग भी दी गई है जिससे विद्यार्थियों को कॉलेज का चुनाव करने में सुविधा होगी ।

विद्यार्थी इस पुस्तिका का लाभ रेजोनेंस की वेबसाइट www.resonance.ac.in पर से डाउनलोड कर के उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 0744-2777777 पर फ़ोन कर सकते हैं।

एनआईआरएफ रैंकिंग भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है जो उच्च शिक्षा संस्थानों को उनके प्रदर्शन के आधार पर हर वर्ष वरीयता प्रदान करता है यह वरीयता विभिन्न पैमानों पर आधारित होती है जिसमें शिक्षण, खोज व अनुसंधान, रिजल्ट्स व अन्य पैरामीटर्स सम्मिलित होते हैं ।

1
14635 views
  
1 shares