logo

रामगढ पचवारा में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रामगढ पचवारा दौसा l सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिव

रामगढ पचवारा में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

रामगढ पचवारा दौसा l सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन, कल्प-सेंटर फॉर अन्फोल्डिंग लर्निंग पोटेंशिअल्स के द्वारा आयोजित एवं देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट की वित्तीय सहायता तथा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, तथा ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति, रामगढ पचवारा (दौसा) के सहयोग से सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन पंचायत समिति, रामगढ पचवारा (दौसा) में 29 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 3:00 बजे तक किया गया |

इस शिविर में शिविर स्थल के आसपास की 8 ग्राम पंचायतों के 20 गाँवों एवं ढाणियों के लगभग 450 महिला, पुरुष एवं बच्चे जिनको स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं थी, की स्वास्थ्य जांच जयपुर के अनुभवी विशेषज्ञ डॉ. अजय जाखड, डॉ. फ़िरोज़ खान एवं डॉ. नरेश राजावत द्वारा की गयी। शिविर में सामान्य जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गयी। इस शिविर में नाक-कान-गला से सम्बंधित समस्याओं पर भी सिद्धम ई.एन.टी. अस्पताल, जयपुर की विशेषज्ञ डॉ. दिव्या ने श्रुति संस्थान के सहयोग से रोगियों को परामर्श दिया |

इस शिविर में ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत रामगढ पचवारा (दौसा) के सरपंच घनश्याम खटीक, उप-सरपंच लल्ली देवी ने शिविर का उद्गाटन किया । शिविर में कल्प प्रमुख डॉ ओमप्रकाश कुलहरि, निदेशक सुधीर उपाध्याय, हेमंत शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक तथा देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से राकेश कुमार एवं संस्था कार्यकर्ताओं ने देख-रेख की l

49
16479 views