logo

टिकरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजित किया जयपुर l मणिपाल यूनिवर्सिटी एवं उपभोक्ता मार्

टिकरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजित किया

जयपुर l मणिपाल यूनिवर्सिटी एवं उपभोक्ता मार्गदर्शक समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को टिकरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर के सदस्य रामफूल गुर्जर, श्री लियाक़त अली ने भाग लिया l इस मौक़े पर मणिपाल यूनिवर्सिटी की विधि विभाग की निदेशक डॉक्टर विजय लक्ष्मी, डॉक्टर सोनी.सुनीता, सरपंच सुभाष चौधरी, वार्ड पंच, विधि के विद्यार्थी एवं ग्राम वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l गुर्जर विभिन्न उपभोक्ता क़ानूनों के साथ ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की विशेषताएँ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नया उपभोक्ता संरक्षण क़ानून उपभोक्ताओं को मज़बूती प्रदान करता है, उन्होने उपभोक्ताओं के विभिन्न अधिकार, शिकायत संबंधी प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी, साथ ही राज्य उपभोक्ता आयोग, जिला उपभोक्ता आयोग का ढांचा, आर्थिक अधिकारक्षेत्र, न्याय क्षेत्र की पह्चान, परिसीमा ,पुनरावलोकन, ई दाख़िल प्रक्रिया, सुनवाई प्रक्रिया, आयोग का दायरा, आयोग व्यवस्था, आर्थिक अधिकार क्षेत्र, ई दाखिल सेवा की नई जानकारी प्रस्तुत की वही सदस्य लियाक़त अली ने स्लअइड के माध्यम से प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को ग्रामवासियों को विधि एवं उपभोक्ता क़ानून की जानकारी देकर लाभान्वित किया l कार्यक्रम का सफल संचालन विधि की विध्यार्थी आलीना अली व रागिनी ने किया, अंत में सरपंच सुभाष चोधरी ने आभार प्रगट किया l

28
14661 views