logo

बड़े पैमाने पर संचालित अवैध नर्सिंग होम व जच्चा बच्चा केन्द्रों के संचालक लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर मोटी कमाई करने में ल

बड़े पैमाने पर संचालित अवैध नर्सिंग होम व जच्चा बच्चा केन्द्रों के संचालक लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं


सीतापुर : सरकार सुरक्षित प्रसव के लिए वृहद स्तर पर धनराशि खर्च कर प्रसूताओं को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भरसक प्रयास कर रही है लेकिन क्षेत्र में विभागीय जिम्मेदारों की कथित संलिप्तता अथवा अनदेखी के चलते आये दिन जच्चा बच्चा को जान गंवानी पड़ रही है ।क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध नर्सिंग होम व जच्चा बच्चा केन्द्रों के संचालक लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं ।बीती 26/27 सितंबर की रात असुरक्षित प्रसव के दौरान प्रसूता की जान चली गई ।पीड़ित परिजनों द्वारा आशाबहू सहित नर्सिंग होम स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना रेउसा व थानगांव में शिकायती पत्र देते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है ।
थाना व कस्बा थानगांव निवासी सुनील पुत्र लल्लूराम ने अधिकारियों को दिये शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि रविवार को उसकी पत्नी रेशमा को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा लाया गया था वहां पर चिकित्सक द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।गाँव की आशाबहू श्रीमती शोभा दीक्षित द्वारा रेउसा बिसवां मार्ग पर स्थित जायसवाल क्लिनिक में प्रसूता को भर्ती कराया गया ।क्लिनिक पर जाँच पड़ताल के नाम पर बड़े पैमाने पर प्रसूता के परिजनों से धनउगाही के बाद सोमवार को अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा प्रसूता का ऑपरेशन किया गया ।ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हालत खराब हो गई ।नर्सिंग होम के स्टाफ द्वारा उसकी पत्नी रेशमा को अपनी जान पहचान की क्लिनिक लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया ।जिसे ले जाते समय बिसवां के निकट रास्ते में मौत हो गई ।परिजनों द्वारा वापस जायसवाल क्लिनिक पर ही ले चलने की बात कही गई लेकिन वाहन चालक द्वारा प्रसूता के शव को थानगांव उसके घर पहुंचा कर वाहन वहीं छोड़कर चालक भाग खड़ा हुआ । सोमवार की रात में ही परिजन शव लेकर क्लिनिक पर पहुंच गए थे रात भर परिजनों द्वारा क्लिनिक पर हंगामा काटा जाता रहा, सुबह अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे । थानगांव पुलिस ने रेउसा क्षेत्र की घटना बता कर अपना पल्लू झाड़ लिया ।मजबूरन पीड़ित परिवार ने रेउसा पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगायी । थाना रेउसा प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा मय हमराही पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाते हुए समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया और शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया । दोपहर बाद सीएचसी अधीक्षक रेउसा विकास मिश्रा द्वारा दल बल सहित मौके पर पहुंच कर जायसवाल क्लिनिक सीज करने की कार्यवाही की गई ।उन्होंने बताया कि प्रकरण की गहनता से जाँच की जायेगी और जो भी दोषी पाया गया उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।

8
14669 views
  
1 shares