logo

एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर झालावाड़ को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा झालावाड़

एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर झालावाड़ को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा

झालावाड़ 27 सितंबर 2022 एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजस्थान झालावाड़ की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा के आव्हान पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजा वर्मा एवं जिला अध्यक्ष मीना पारेता के सानिध्य में श्रीमान सीएमएचओ जीएम सैयद कलेक्टर साहिबा भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर जी को अलवर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बीना शर्मा द्वारा सुसाइड करने पर दोषियों को सजा मिले जांच कमेटी निष्पक्ष जांच करने के लिए ज्ञापन दिया गया एवमं जब तक उनको न्याय नही मिलेगा तब तक संघ पीछे नही हटेगा समर्थन में जिले के सभी नर्सेज संघठन एक साथ आए एवं जिले की एलएचवी / एएनएम की समस्याओं से सीएमएचओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया l जिसमें कॉविड पोर्टल राशि अल्पाहार राशि एवं वर्दी भत्ता और जिले की एलएचवी / एएनएम की 2 वर्ष 9 वर्ष 18 वर्ष 27 वर्ष पूर्ण हो चुके स्थायीकरण की सूची के डाक्यूमेंट्स अभी तक राज्य पर नही भेजे इसके लिए अवगत कराया गया l बाबूओ की लापरवाही से जिले झालावाड़ की फिक्सेशन सूचियां आज तक जारी नही होने से समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है, समय पर जिले और ब्लॉक से डाक्यूमेंट्स की जांच करके नही भेजने से सूचियां आज तक 6 महीने होने पर भी अटकी पड़ी है 2 वर्ष हो जाने पर भी जिले में बजट की कमी से सभी ब्लॉक का कोविड पोर्टल राशि अल्पाहार राशि एवम् इस वर्ष के वर्दी भत्ते के भुगतान आज भी नही हुआ है l जबकि सभी जिलों में हो चुका है l जिससे संघठन में भारी रोष है अगर जल्दी समस्याओं का समाधान नही होता है तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ संघठन विरोध प्रदर्शन एवमं राज्य पर कर्मचारियों की लापरवाही से अवगत करेगा जिसके जिम्मेदार संबंधित कर्मचारी होंगे l

209
14645 views