logo

●प्यार में धोखा मिलने के बाद युवती ने की आत्महत्या● ◆सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, लिखा मेरे जिस्म से खेला, दिल भर

●प्यार में धोखा मिलने के बाद युवती ने की आत्महत्या●

◆सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, लिखा मेरे जिस्म से खेला, दिल भर गया तो छोड़ दिया'◆


पिहानी(हरदोई)। जनपद हरदोई में एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती ने फांसी लगाने से पहले महिला हेल्पलाइन पर फोन किया और आत्महत्या की बात कही लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती युवती की फांसी लगने से मौत हो चुकी थी। युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने प्रेमी को कसूरवार ठहराया है उसने प्रेमी पर प्यार का नाटक करने और शारीरिक शोषण करने और जी भर जाने पर छोड़ देने की बात लिखी है।

◆ये लिखा सुसाइड नोट में....◆
उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है, ''मेरी मौत का जिम्मेदार प्रत्युष है, पहले उसने हमसे प्यार का नाटक किया। फिर मेरे जिस्म के साथ खेला। फिर दिल भर गया तो छोड़ दिया,आप लोग उसे छोड़ना मत प्लीज,हम उसके बिना जी नहीं सकते मर तो सकते हैं,नीचे युवती ने लिखा आदर्श मौर्या"...।

कोतवाली पिहानी क्षेत्र के रैंगाई निवासी खुशीराम के मुताबिक, उनकी बेटी वंदना (20) बीए कर चुकी थी। गांव प्रत्यूष के साथ उसका प्रेम-प्रसंग था। वंदना प्रत्यूष से शादी करना चाहती थी। बताया कि रविवार की रात वह खेत की रखवाली करने गए थे। घर पर वंदना के अलावा उनकी बड़ी बेटी और पत्नी रामकली मौजूद थी। देर रात वंदना ने कमरे की छत में लगे पंखे के कुंडे में दुपट्टा से फंदा लगा लिया।
सोमवार की सुबह उनकी पत्नी ने वंदना को फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। इससे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस को एक सुसाइड नोट हाथ लगा है। जिसमें वंदना ने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रत्यूष को ठहराया है।
बताया जा रहा है कि वंदना बिलग्राम तहसील क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी और गांव का रहने वाला प्रत्यूष उर्फ आदर्श मौर्य हरदोई में रहकर पढ़ाई करता था। इस दौरान एक ही गांव के होने के चलते दोनों के बीच नजदीकियां हो गयीं लेकिन कुछ दिन पूर्व आदर्श मौर्य ने उससे पीछा छुड़ाना शुरू कर दिया था, जिसके चलते प्रेमी के बेवफाई से आहत होकर उसने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है
मृतका की मां रामकली की तहरीर के आधार प्रत्यूष के अलावा गांव के ही आशीष कुमार और राजकुमार पर भी आरोप लगाया है। इस बारे में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। गहराई से छानबीन की जा रही है।

141
14663 views