logo

★समाधान दिवस पर एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं,10 समस्याओं में 2 का मौके पर निस्तारण★ ●तत्काल छोड़े अवैध कब्जा

★समाधान दिवस पर एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं,10 समस्याओं में 2 का मौके पर निस्तारण★

●तत्काल छोड़े अवैध कब्जा : एसडीएम स्वाति शुक्ला●

हरियावां(हरदोई) । थाना समाधान दिवस पर हरियावांं थाना पहुंची उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और यथाशीघ्र समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश भी दिए इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय राजस्व कर्मियों को साफ तौर पर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कर्मियों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी गांव -गांव जाकर लेखपाल विवादित जमीन को चिन्हित कर रिपोर्ट दें साथ ही उन्होंने कहा जितने भी फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर आते हैं उनकी समस्याएं पहली बार में ही हल होनी चाहिए यह प्राथमिकता बना ले इस दौरान समाधान दिवस के अवसर पर 10 समस्याएं राजस्व संबंधित आई 2 समस्याऔं का मौके पर ही निस्तारण किया। सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया साथ ही शेष समस्याओं के लिए टीमें गठित कर जांच और निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र से आई हुई समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने की है और जो भी अवैध रूप से जमीन कब्जा किए हुए हैं उनके खिलाफ भी टीम गठित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव एसएसआई अविनाश कुमार राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी क्षेत्रीय लेखपाल आकाश श्रीवास्तव अवधेश दीक्षित सहित तमाम लेखपाल व फरियादी मौके पर मौजूद रहे।

54
17560 views