logo

★कस्तूरबा विद्यालय पिहानी वार्डन की लापरवाही बच्चों पर पड़ी भारी★ ●फ़ूट प्वाइजनिंग का कई बच्चे हुए शिकार,करीब 3 दर्जन ब

★कस्तूरबा विद्यालय पिहानी वार्डन की लापरवाही बच्चों पर पड़ी भारी★

●फ़ूट प्वाइजनिंग का कई बच्चे हुए शिकार,करीब 3 दर्जन बच्चे हुए बीमार,गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा उपचार●

◆शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग एक दूसरे पर लगा रहे आरोप- प्रत्यारोप◆

पिहानी(हरदोई)। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पिहानी के 30 बच्चे अचानक हुए बीमार,विषाक्त भोजन खाने से बच्चे हुए बीमार 9,की हालत गंभीर,पिहानी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा सभी बच्चों का इलाज,कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन की लापरवाही से हुआ यह हादसा,कस्तूरबा गांधी स्कूल में मचा हड़कंप,पिहानी क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला,बच्चों की माने तो स्कूल के सुबह बैंगन,दाल, रोटी चावल बने थे वही खाना पूरा दिन रखा रहा फिर शाम को खाना बच्चों को दिया गया।खाना खाते ही करीब 3दर्जन बच्चों की हालत हुई खराब जिन्हें आनन फनान में सी एच सी में भर्ती कराया गया।जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई थी। कुछ बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।वहीं स्कूल का पक्ष लेते हुए डी सी ने बताया कि दोपहर में बच्चों ने अस्पताल से दवा ली थी उसकी वजह से सभी हुए बीमार,पूरा खुलासा तो मेडिकल के बाद ही पता चलेगा।बर्डेन का बचाव करते हुए जानकारी दी गई कि 2दिन से गरिमा पांडेय छुट्टी पर थीं। लेकिन अस्पताल में मौजूद पाई गईं। इतना भयानक हादसा होते हुए भी सी एच सी अधीक्षक मौके पर नहीं पहुंचे।

76
17615 views