logo

*जंगल में एक दर्जन से ज्यादा गौवंशों के मिले अवशेष* हरदोई । कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा इनायतपुर के ग्

*जंगल में एक दर्जन से ज्यादा गौवंशों के मिले अवशेष*

हरदोई । कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा इनायतपुर के ग्राम बाघाडाड़ा के पास गांव के पूर्व दिशा में स्थित जंगल में एक दर्जन गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी बघौली व प्रभारी निरीक्षक कछौना को तत्काल आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा इनायतपुर के ग्राम बाघाडाड़ा के ग्राम के पूरब दिशा में स्थित जंगल में सुबह ग्रामीणों ने गौवंशों के अवशेष पड़े देखें। जंगल में गौवंशों की खाले, सिर, पेट से निकली पचुनी, चारा आदि अवशेष पड़े थे। धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में आग की तरह घटना फैल गई। धार्मिक आस्था के कारण लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पूरे मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवशेषों का सैंपल लेकर परीक्षा हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। जिससे गौवंशों की पुष्टि हो सके। ग्रामीणों के अनुसार गौ तस्करों ने लगभग एक दर्जन गौवंशों को मौत के घाट उतार दिया। मांस पिकअप से लाद कर ले गए। गौवंशों के अवशेष को जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर जमींदोज कर दिए गए।क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल ने मौके पर जांच कर प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह को निर्देश दिया कि टीम गठित कर गौ तस्करों के खिलाफ ठोस कार्यवाही अमल में लाएं। कोई लापरवाही क्षम्य में नहीं है। योगी सरकार गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयासरत है। गौवंशों के संरक्षण को लेकर गौ तस्करों के खिलाफ ठोस कानून का पालन करा रही है। गौ तस्करों के खिलाफ रासुका लगाने का कड़ा निर्देश है। इसके बावजूद गौ तस्कर गुपचुप तरीके से छुट्टा गोवंश को गौवध कर तस्करी कर लेते हैं।

43
14681 views