logo

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के द्वारा गत दिवस 31 अगस्त को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकालते ह

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के द्वारा गत दिवस 31 अगस्त को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकालते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सीतापुर के रेउसा मे श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के द्वारा गत दिवस 31 अगस्त को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकालते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के द्वारा पांच दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन रेउसा के हनुमान मंदिर परिसर में किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के द्वारा किया गया श्रद्धालुओं द्वारा चलारी घाट से जल भर कर मंदिर में कलश स्थापित किए गए। समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय आयोजन में 1 सितंबर को श्रीमद् भागवत कथा का वाचन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा इसके अतिरिक्त 2 सितंबर को महा भोग एवं महा लक्ष्मी आरती 7:00 बजे होगी 3 सितंबर को नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण एवं 4 सितंबर को जवाबी कीर्तन एवं 5 सितंबर को कन्या भोज के साथ मूर्ति विसर्जित करते हुए कार्यक्रम का समापन होगा। समिति के अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।

2
16376 views