logo

चोरी का कोयला लदे कूटरचित नम्बर प्लेट वाले दो ट्रेलर को बरामद कर 03 अभियुक्तग को किया गया गिरफ्तार शक्तिनगर सोनभ

चोरी का कोयला लदे कूटरचित नम्बर प्लेट वाले दो ट्रेलर को बरामद कर 03 अभियुक्तग को किया गया गिरफ्तार


शक्तिनगर सोनभद्र शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने चोरी का कोयला लदे कूटरचित नम्बर प्लेट वाले दो ट्रेलर को बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह द्वारा मय हमराह के साथ सघन चेंकिग की जा रही थी कि रेलवे क्रांसिग पीडब्लूडी के पास दो ट्रेलर गाडी नं0 UP64T7759 व गाड़ी नं0 UP64T5802 ट्रेलर कोयला लदा था कागजात चेक किये गये तो वाहन के कागजात नहीं दिखा पाने तथा कोयला के सम्बन्ध में कागजात दिखाने हेतु कहा गया तो कागजात नहीं दिखाने पर चोरी का कोयला होने के शक पर अन्तर्गत धारा 102 द0प्र0सं0 के दोनों वाहनों को जब्त किया गया तथा वाहन स्वामी अवधेश शाह पुत्र लालचन्द शाह निवासी सेक्टर नं0-3 नवजीवन विहार, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) को मुखबिर की सूचना पर खड़िया तिराहे के पास से हिरासत में लेकर थाने पर लाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि ये गाड़िया मेरी हैं । मेरे द्वारा फर्जी कूट रचित उक्त नम्बर की नम्बर प्लेट बनाकर गाड़ियों के आगे एवं दायें-बांये चिपका कर अपने चालक सोनू यादव पुत्र मान प्रसाद यादव, निवासी ग्राम गुंदवाली, थाना बैढन, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, व बच्चूलाल यादव पुत्र केदार प्रसाद यादव, निवासी गुंदवाली, थाना बैढन, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 को ये कहकर कि चोरी का कोयला लोड कर बताये गये स्थान पर अनपरा में पहुंचाना है जिसके बदले मैं तुम्हें डबल पैसा मिलेगा बताकर बरगवां से कोयला लोड करवाकर भेजा था जो कि शक्तिनगर पुलिस ने रेलवे क्रासिंग पीडब्लूडी के पास से पकड़ लिया । उसके द्वारा ये भी बताया गया कि मेरी गाड़ियों का सही नम्बर UP64AT2912 व UP64AT 4602 है जो कि मेरे भाई व पत्नी के नाम से पंजीकृत हैं । अभियुक्त अवधेश शाह की कार की तलाशी ली गयी तो उसके कार की सीट के नीचे से 102500/- रुपये नगद व दो मोबाइल तथा चालकों के पास से 1070 रूपया नगद व दो मोबाइल बरामद कर उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2022 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, उ0नि0 वंशराज यादव, थाना शक्तिनगर,आरक्षी उपेन्द्र चौधरी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र शामिल रहें।

55
14701 views