logo

कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, शहर में 24 घंटे पेयजल सप्लाई की कार्ययोजना पर चर्चा को

कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, शहर में 24 घंटे पेयजल सप्लाई की कार्ययोजना पर चर्चा

कोटा। अमृत योजना के द्वितीय चरण की डीपीआर के सम्बंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ली अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के सम्पूर्ण क्षेत्र में 24 घंटे नलों से पेयजल सप्लाई की कार्ययोजना पर चर्चा की। कोटा शहर के सभी क्षेत्रों में नागरिकों को 24 घंटे शुद्व पेयजल सप्लाई हो, इसके लिए ₹350 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 

शहर में अब तक पेयजल सप्लाई से अछूते सभी क्षेत्रों को डीपीआर में शामिल किया जाएगा। पुराने शहर के क्षेत्र में वर्तमान पेयजल तन्त्र की पाइपलाइनों को बदलने तथा नए आवासीय क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए अलग अलग क्षेत्रों में "फिल्टर प्लांट स्थापना" का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। 

शहर के एबीडी क्षेत्र में ₹250 करोड़ की डीपीआर के अनुसार प्लान बनाने तथा शेष सभी क्षेत्रों को योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।

#Kota #WaterSupply #PeopleFirst

1
14674 views
  
1 shares