logo

तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग रेफरी क्लीनिक का हुआ आयोजन  July 26, 2022 शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार बीका

तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग रेफरी क्लीनिक का हुआ आयोजन
 July 26, 2022
शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार बीकानेर के निर्देशन में तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग रेफरी क्लीनिक का आयोजन राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर के तत्वाधान में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में करणी कृपा भवन में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक जी कल्ला कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में शिक्षा विभाग के श्री अशोक व्यास अन्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रकाश जी सामसुखा, राम विनोद जी शर्मा वेटलिफ्टिंग कोच बजरंग जी सुथार, शिवजी रंगा, मानक जी व्यास एवं राकेश पुरोहित कार्यक्रम में उपस्थित थे वेटलिफ्टिंग केएमटी विशाल पारीक एवं राजेश मित्तल ने खेल से संबंधित तकनीकी जानकारी दी वही पावरलिफ्टिंग खेल में राकेश पुरोहित संदीप चोयल एवं रवि छंगानी के साथ दीपक रंगा ने पावरलिफ्टिंग खेल के संदर्भ में तकनीकी पक्ष रखा उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर है जब राजस्थान की प्रथम वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग रेफ़री क्लीनिक का आयोजन राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में हो रहा है इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राजस्थान के पहले sgfi स्वर्ण पदक विजेता स्ट्रांग मैन ऑफ एशिया दक्ष सिंह चौहान का भी सम्मान किया गया।

0
17482 views