logo

कोटा में उपभोक्ता भण्डार की नई मेडिकल शाॅप का शुभारंभ कोटा। तलवंडी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श के लि

कोटा में उपभोक्ता भण्डार की नई मेडिकल शाॅप का शुभारंभ

कोटा। तलवंडी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श के लिए जाने वाले रोगियों को अब डिस्पेंसरी परिसर में ही उचित दाम पर दवा मिल सकेगी। कोटा उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. ने डिस्पेंसरी परिसर में नई मेडिकल शाॅप प्रारंभ की है। इसका शुभारंभ बुधवार को उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला ने किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि उपभोक्ता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता रही है। भंडार ने सदैव उपभोक्ता हित को लक्ष्य बनाकर कार्य किया। इसी कारण आमजन में उपभोक्ता भंडार के प्रति गहरा विश्वास है।

उन्होंने कहा कि इस नई मेडिकल शाॅप के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को उचित दर पर सही दवा उपलब्ध करवार्द जाएगी। इसका लाभ आम उपभोक्ता के साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा।

इस अवसर पर उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक रामचरण मीणा, डॉ रेणु शर्मा, पार्षद संजीव विजय एडवोकेट, स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट के प्रदेश संयोजक विकास शर्मा, भाजयुमो के शहर जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम, उपभोक्ता भंडार के डायरेक्टर महिप सिंह सोलंकी, धीरेंद्र पाल सिंह, उषा न्याति, दिशा गुप्ता, खुश्बू बिरला, दुकान संचालक महावीर जैतल तथा तलवंडी जवाहर नगर केशवपुरा क्षेत्र के अनेक उपभोक्ता मौजूद थे

1
14635 views