logo

आबकारी विभाग द्वारा 43 हजार रूपए की अवैध मदिरा एवं महुआ लहान जब्त रतलाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुन

आबकारी विभाग द्वारा 43 हजार रूपए की अवैध मदिरा एवं महुआ लहान जब्त

रतलाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा अभिषेक आनन्द के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम. एल. माडरे, एन.आर. वास्कले एवं टी.आई. ओद्योगिक थाना क्षैत्र प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण परिवहन विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 05 जुलाई को जावरा के ग्राम उकेडिया में तलाशी के दौरान तीन अलग-अलग स्थानो से कुल 700 किलो महुआ लहान व 40 लिटर कच्ची हाथ भट्टी बरामद कर आबकारी अधिनियम 34 (1) च के तहत अज्ञात के विरुद्ध कायम कर जावरा वृत्त (अ) प्रभारी अशोक दवे द्वारा विवेचना मे लिये गये।

जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 43000 रु है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अविनाश भूरिया के.के.पडरिया पुष्पराजसिह चोहान चेतन वेद, मीनाक्षी रेवाले पुलिस उपनिरीक्षक राजेश मालवीय प्रियंका चोहान दिनेश राठोर एएसआई प्रदीप टोप्पो कमलेश सीनम का सराहनीय योगदान रहा।

1
14681 views
  
1 shares