logo

गर्ल स्कूल बिलासपुर की सुनाक्षी ने कला संकाय में अब तक का रिकार्ड तोड़ते हुए झटका प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध

गर्ल स्कूल बिलासपुर की सुनाक्षी ने कला संकाय में अब तक का रिकार्ड तोड़ते हुए झटका प्रथम स्थान

राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर की छात्रा सुनाक्षी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। गर्ल स्कूल बिलासपुर की कला संकाय की छात्रा सुनाक्षी ने 94 .20 प्रतिशत अंक लेकर अब तक का रिकॉर्ड तोड़कर स्कूल में टॉप किया है। प्रिंसिपल ने बधाई देते हुए कहा कि सुनाक्षी ने अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है । सुनाक्षी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल अध्यापकों व माता पिता को दिया । सुनाक्षी एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है और उसने बताया कि मेरा सपना प्रशासनिक सेवाओं में कार्य करना है । इनके पिता कश्मीर सिंह खेती वाड़ी करते है जबकि माता कमला देवी गृहणी है।स्कूल में उत्सव का माहौल और माता -पिता ने अनुभवी शिक्षकों को इस कामयाबी का श्रेय दिया । उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिला के सभी उत्कृष्ट बच्चों को अपने स्कूल, माता-पिता तथा जिला का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी । उन्होंने सुनाक्षी और उनके अभिभावकों को भी बधाई दी तथा अधिक लड़कियों द्वारा मेरिट सूची में स्थान बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों की मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान है। उधर घुमारवीं के तहसीलदार जय गोपाल शर्मा ने भी सुनाक्षी और उनके माता -पिता को बधाई दी और बताया कि इस बच्ची की प्रतिभा को देखते हुए अवश्य ही वह भविष्य में अपने लक्ष्य को हासिल करेगी ।

0
14699 views
  
1 shares