logo

ग्रामीणो ने मेंटली टॉर्चर किया, जिससे एक प्रधानाध्यापक हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार। गढ़वा : लोगों ने माइण्डली टॉर्चर कि

ग्रामीणो ने मेंटली टॉर्चर किया, जिससे एक प्रधानाध्यापक हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार।

गढ़वा : लोगों ने माइण्डली टॉर्चर किया, जिससे एक प्रधानाध्यापक ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए। अब वे अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग जितने की प्रयत्न कर रहे हैं। इस प्रकार की घटना जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़दाग के प्रधानाध्यापक के साथ घटी। प्रधानाध्यापक गणेश महतो की उम्र 58 वर्ष की है। वे ब्रेन स्ट्रोक से उक्त विद्यालय में ही बेहोश हो गए। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने घटना की जानकारी उक्त प्रधानाध्यापक के बड़े पुत्र संतोष पाल को दी। संतोष पाल उक्त विद्यालय में पहुंचे, जहां से एक निजी वाहन से सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के लिए उन्हें रेफर कर दिया। फिलहाल गणेश महतो वाराणसी के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक गणेश महतो के साथ घोड़दाग गांव के कुछ लोगों ने कुछ दिन पूर्व विद्यालय में पहुंचकर बदतमीजी की थी। तब से श्री महतो काफी तनाव में थे। इधर श्री महतो का बड़ा पुत्र संतोष कुमार पाल ने कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।

6
14684 views