logo

बीआरपी - सीआरपी को दिया गया प्रशिक्षण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को शत–प्रतिशत आधार पंजीकरण का मामला

बीआरपी - सीआरपी को दिया गया प्रशिक्षण

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को शत–प्रतिशत आधार पंजीकरण का मामला

बोकारो (झारखंड)। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में जिले के चिन्हित प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) एवं संकूल साधन सेवी (सीआरपी) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य अपने – अपने पोषक क्षेत्र से संबंधित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं का शत प्रतिशत आधार पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

प्रशिक्षण यूआइडी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) शैलेंद्र कुमार ने दिया। उन्होंने बीआरपी – सीआरपी को यूआइडी (आधार कार्ड) के लिए भरे जाने वाले प्रपत्र, दस्तावेज व प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षु बीआरपी – सीआरपी को आधार पंजीकरण के अलावा आधार कार्ड में नाम, उम्र, पत्ता आदि के सुधार की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। प्रशिक्षण में कुल 29 बीआरपी – सीआरपी शामिल हुए थे।

6
17737 views
  
1 shares