logo

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मान

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में किया
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 27.06.2022 सोमवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार सवाई माधोपुर में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने कार्यशाला में उपस्थित स्टेकहाल्डर्स, एनजीओं प्रतिनिधिगण, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, पर्यावरण संरक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधिगण को बताया कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो जाएंगा और इसमें हम सभी की भूमिका होनी चाहिए। हमें प्लास्टिक पर बैन करने पर लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए सबसे पहले यहां उपस्थित लोग खुद यह संकल्प ले कि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और यहां उपस्थित लोग जाकर अगर एक-एक व्यक्ति को भी जागरूक करता है तो यह हमारे समाज के लिए बहुत अच्छा होगा। आज हम बाजार से जो भी चीज खरीदते हैं वो प्लास्टिक की पैकिंग में आ रहा है। अगर हम बाजार से दूध, दही, लस्सी या अन्य कोई रोजमर्रा की वस्तु भी खरीदते हैं तो वह भी प्लास्टिक की पैकिंग में ही आ रहा है। जिस पर प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु प्रेरित किया।
दीपक झरवाल क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सवाई माधोपुर ने बताया कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में पर्यावरण के क्षेत्र में सवाई माधोपुर के अंदर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जो अभियान चलाये है वो आने वाले दिनों में सवाई माधोपुर क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम साबित होगा।
नवीन भारद्वाज आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर ने बताया कि इस धरती का जब सृजन हुआ था तब इस धरती का जो स्वरूप था वह आज के स्वरूप से बिल्कुल भिन्न था। प्लास्टिक की जगह हम इसके विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। प्लास्टिक के कप की जगह मिट्टी के कुल्हड़ का उपयोग किया जा सकता है। फास्ट फूूड हमें जिन प्लास्टिक या थर्माकोल की प्लेटों में दिया जाता है उसकी जगह पर हम चीनी मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर सकते हैं, जिससे न केवल खर्च भी कम होगा अपितु पर्यावरण का संरक्षण होगा। हम हमारी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छी पृथ्वी सौंपकर जा सकेंगे। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से मनुष्य पर इसका बहुत ज्यादा असर देखने को मिला है। मनुष्य की सेहत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पहले के समय में जब लोग शादियों वगैरह में खाना खाने जाते थे तो पत्तल में खाना परोसा जाता था, जो कि बहुत ही स्वादिष्ट लगता था। किंतु अब जो खाना शादियों वगैरह में परोसा जाता है, उससे न केवल कचरा फैलता है बल्कि पर्यावरण का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। क्योंकि प्लास्टिक का पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकता है।
अन्त में श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागीगण को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर दीपेन्द्र झरवाल क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर, नवीन भारद्वाज आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर, जी.एस. मीना क्षेत्रीय प्रबन्धक रिको एरिया सवाई माधोपुर, एस.एस. गुप्ता सचिव कृषि उपज मण्डी सवाई माधोपुर, खेमराज गोयल मंत्री उपक्रमी संगठन गंगापुर सिटी, पंकज कुमार मीना जिला उद्योग प्रसार अधिकारी सवाई माधोपुर, प्रियंका मथुरिया आर्थिक अन्वेषक उद्योग केन्द्र सवाई माधोपुर, राजेश कुमार गोयल पत्रकार व्यापार मण्डल सवाई माधोपुर, रूपसिंह मीना बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर, दीनदयाल अग्रवाल महामत्री ग्रेन मर्चेण्ट एसोसिएशन सवाई माधोपुर, अभय कुमार गुप्ता , हरिमोहन जाट, वीरेन्द्र कुमार वर्मा अधिवक्तागण, जिलें के अन्य स्टेकहाल्डर्स, एन.जी.ओ. प्रतिनिधिगण, पर्यावरण संरक्षण संबंधी संस्थाऐं एवं अन्य आमजन उपस्थित थे।

1
14635 views
  
1 shares