logo

जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग

जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, योजना सेना के साथ और नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार : मंत्री बन्ना गुप्ता


जमशेदपुर (झारखंड)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अग्निवीर योजना देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। यह योजना सेना के साथ और नौजवानों के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने बताया कि सेना की ट्रेनिंग बहुत टफ होती है तभी जाकर देश के वीर जवान बॉर्डर पर और जरूरत पड़ने पर देश की सीमा के अंदर किसी भी विपरीत परिस्थिति में देश की रक्षा करते है।लेकिन अग्निविर के योजना के अंतर्गत महज 6 महीने में मार्च पास्ट बराबर भी सीख नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि उसके साथ ही साढ़े तीन साल बाद रिटायर हो जाएंगे। आज पुरे देश में युवा वर्ग चार साल की नौकरी को स्वीकार नहीं कर रहा है। पुरे देश में युवा आंदोलन कर रहे है।मोदी सरकार पहले वन रैंक वन पेंशन की बात कर सत्ता में आई थी अब नो रैंक, नो पेंशन की बात कर युवाओ को धोखा दें रही है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी देने के वायदे से सत्ता में आई बीजेपी सरकार आज ठेके पर सेना की भर्ती लें रही है, कोई सरकार भी 5 साल चलती है लेकिन ये सरकार महज साढ़े तीन साल की नौकरी वाली स्कीम लाकर युवाओं को ठगने का प्रयास कर रही है जो सरकार की नासमझी को दर्शाता है। इस योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी मजबूती से देश के युवाओ के साथ ख़डी है, जिस प्रकार मोदी सरकार ने जन दवाब में किसान बिल के काले कानून को वापस लिया था उसी प्रकार युवा आक्रोश के बाद मोदी जी को ये योजना वापस लेना होगा।

इस अवसर जन सत्याग्रह पश्चिम विधान सभा इंचार्ज गुड्डू गुप्ता, जिला अध्यक्ष बिजय खाँ, नट्टू झा, रघुनाथ पांडे ,श्रीवास्तव, राकेश्वर पांडेय, ब्रीजिन्द्र तिवारी, वरिय कांग्रेस नेता बल्देव सिंह, एल बी सिंह, अनन्द मय पात्रा, कमलेश पांडेय, धर्मेन्द्र सोनकर, फिरोज खान, अशोक सिंह, राजकिशोर यादव, रियाज खान, सूर्य राव, उषा य़ादव, मनोज झा, संजय तिवारी, बबुआ झा, प्रभात ठाकुर, कैलाश रजक, अमित प्रसाद, माजिद अख्तर, पप्पू सिंह, भवानी सिंह, अभिनंदन सिंह, बिलाल गुफरानी, रोशन, संतोष सिंह, ईश्वर सिंह, राकेश जयसवाल, मनोज भगत, यीशु अग्रवाल, जी सी मोहंती, जयप्रकाश साहू, जितेंद्र कुमार, एन के श्रीवास्तव, प्रेम राय, राजकुमार दास, जयकुमार, राजेश रजक, मानस गिरी, दिनेश पोद्दार, जितेंद्र सिंह, संजीव झा, शाहनवाज अहमद, रवि दुबे, अनिल सिंह, आगेस्टिंग विल्सन, गिच्चू अग्रवाल, शिबू सिंह, कलीम, सुमित सोनकर, उपेंदर, राजा गद्दी, फारुख गद्दी, प्रमोद रजक, गुलाम, अजय मिश्रा, अनूप मिश्रा, संजीव झा, राजेश गोराई, समीर यादव, अशोक पासवान, धनु महतो, बेबी सिंह, कुट्टी वर्मा, सुनैना देवी, सुमित्रा पांडा, सविता राय, रोशनी, रहुल छाबरा, मोती खान, गुरुसराण सिंह, संजय सिंह, बंटी शर्मा, बबन सुक्ला, बिनोद रजक, सूरज हरिपाल, मुकेश गुप्ता,संदीप बर्मन,पंकज बर्मन, साकिर, आलम, संजय शर्मा, अजमेरी खान, अफताब अहमद सिद्दीकी, इरशाद हैदर, संजर खान, बबलू नौशाद, मौलाना अंसार खान उपस्थित थे।

19
14643 views
  
1 shares