logo

अलीगढ(उप्र) जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ शनिवार को थाना बन्ना देवी पहुंचकर समाधान दिव

अलीगढ(उप्र)

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ शनिवार को थाना बन्ना देवी पहुंचकर समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याएं सुनते हुए कहा है कि आने वाले में ईद एवं श्रावण मास के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं। क्षेत्र में हर छोटी-बड़ी घटना पर पैनी निगाह रखते हुए पारदर्शिता पूर्ण ढ़ंग से कार्य करें। आम जनमानस को समझाएं कि प्रत्येक समुदाय त्योहारों को एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए अच्छे से मनाए। यदि किसी सम्प्रदाय द्वारा कोई नई परम्परा डाली जा रही है तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें। किसी भी प्रकार की नई परम्परा की अनुमति नहीं है।

डीएम ने कहा कि थाना स्तर पर अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए। जहां तक संभव हो सके पंचायती तरीके से समझौते के आधार पर आपसी विवाद निपटाएं जाएं। भूमि विवाद से जुड़े मामलों को राजस्व कर्मी एवं पुलिस संयुक्त रुप से दोनों पार्टियों को गंभीरता से सुन पूर्ण निष्पक्षता के साथ निराकरण कराएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि शासनादेश के तहत प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। शनिवार को दोनों अधिकारी थाना बन्ना देवी परिसर में आयोजित समाधान दिवस में जन शिकायतें सुन रहे थे। डीएम-एसएसपी ने इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंभीर प्रकरणों में साक्ष्य प्राप्त करते हुए समस्या का निस्तारण कराया जाए।

0
14635 views