logo

लाइव वर्चुअल जन संपर्क के तहत बताई उद्योग विभाग की विकासात्मक योजनाएं एसडीएम जोगिन्दर नगर ने उद्योग विभाग के अधिकारियों

लाइव वर्चुअल जन संपर्क के तहत बताई उद्योग विभाग की विकासात्मक योजनाएं
एसडीएम जोगिन्दर नगर ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के माध्यम से किया वर्चुअल जनसंपर्क
जोगिन्दर नगर।
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने उद्योग विभाग के माध्यम से महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से अकेले चौंतड़ा ब्लॉक में ही 32 लोगों को विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियां शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इस योजना के माध्यम से कुल 122 विभिन्न तरह की स्वरोजगार गतिविधियों को शामिल किया गया है। एसडीएम आज लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के अंतर्गत एपिसोड नौ में उद्योग विभाग की योजनाओं बारे लोगों से लाइव वर्चुअल जनसंपर्क कर रहे थे। इस बीच प्रसार अधिकारी उद्योग चौंतड़ा अजितेश बलैणी तथा पधर हरदीप कुमार ने विभाग के माध्यम से लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी वर्चुअल माध्यम से लोगों के बीच रखी। इस बीच विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित अनिल कुमार चौहान, अभिषेक धवन, अभिषेक शर्मा, कश्मीर सिंह, संजय कुमार तथा नवीन ठाकुर ने भी अपने अनुभव साझा किये।
एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से 60 लाख रूपये तक की औद्योगिक इकाई शुरू करने के लिये सरकार जहां महिला उद्यमियों को 30 प्रतिशत तो वहीं पुरूष उद्यमियों को 25 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवा रही है। जबकि विधवा उद्यमियों के लिये यह अनुदान दर 35 प्रतिशत है। साथ ही दिव्यांगजनों के लिये भी 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व जन जाति के लिये 30 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त 40 लाख रूपये के टर्म लोन पर 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षों तक ब्याज अनुदान की सुविधा भी दी जा रही है। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के हिमाचली लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर उप मंडल में जोगिन्दर नगर प्रशासन ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके माध्यम से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की न केवल जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है बल्कि योजनाओं से लाभान्वित पात्र लोगों के अनुभव को भी लोगों के बीच रखा जा रहा जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही इस लाइव वर्चुअल जन संपर्क के माध्यम से लोगों के अहम सुझाव एवं समस्याओं पर भी चर्चा की जा रही है।
हिमाचल दस्तकार योजना के तहत 30 हजार के औजार खरीदने पर मिल रहा 75 प्रतिशत अनुदान
इस बीच प्रसार अधिकारी (उद्योग) अजितेश बलैणी व हरदीप कुमार ने मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना के साथ-साथ प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण मिशन, ग्रामीण व राज्य ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, मुख्य मंत्री दस्तकार योजना के अतिरिक्त प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईपी)की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने व गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले दस्तकारों के लिये मुख्य मंत्री दस्तकार योजना की शुरूआत की है। इसके माध्यम से 30 हजार रूपये तक के औजार खरीदने पर 75 प्रतिशत अनुदान राशि दी जा रही है। इस योजना में काष्ठ कला, धातु कला, मूर्ति कला, चंबा रूमाल, कांगड़ा पेंटिंग, मिनीअचर आर्ट, थंग्का पेंटिंग, हथकरघा पर बुनाई, गलीचा बुनाई, पारंपरिक आभूषण शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजना लागत के आधार पर 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

1
14635 views
  
1 shares