logo

एमरजैसीं के समय जेल में रहे के वरिष्ठ पत्रकार रमेश बंटा को विधायक प्रकाश राणा ने किया सम्मानित जोगिंदर नगर। 1975 को त

एमरजैसीं के समय जेल में रहे के वरिष्ठ पत्रकार रमेश बंटा को विधायक प्रकाश राणा ने किया सम्मानित
जोगिंदर नगर।
1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाने को लेकर जोगिन्द्रनगर भाजपा ने इस दिन को काले दिवस को रूप में मनाया। जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि 25 जून 1975 को स्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाने के कारण लोकतंत्र की हत्याकर कर दी थी। उस समय देश में सरकार के विरूध आवाज उठाने वालों को जेल मेें बंद कर दिया गया था। देश में लोकतंत्र को बंधक बना दिया गया था। केंद्र सरकार द्वारा कई लोगों को बिना कसूर जेलों में डाल दिया था। उस समय जलों में यातनाऐं दी जाती थी। आज के दिन भाजपा इस दिन को काल दिवस के रूप में मनाती है। उन्होने कहा कि आज भाजपा दुनिया सबसे बडा राजनैतिक संगठन है उन्हे इस बात की खुशी है कि वह भाजपा के सदस्य है।

इस अवसर पर एमरजैसीं के समय जेल में रहे जोगिन्द्रनगर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश बंटा के बेटे प्रिंस बंटा को शाल टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिंह से सम्मानित किया। इससे पहले विधायक प्रकाश राणा अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हे फल वितरित किये। इस अवसर पर मंडी से विशेष तौर पर जोगिन्द्रनगर आये जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा,प्रदेश भाजपा महिला कार्यकारिणी सदस्य आशा कुमारी, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष रमेश जमवाल, जिला परिषद सदस्य भडोल ममता भाटिया,जोगिन्द्रनगर जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया,भाजपा कौषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी राजीव सूद,भाजयुमो अध्यक्ष गगन ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यक्र्ता मौजूद रहे।

0
14635 views