logo

आबकारी विभाग ने ऐसा आदेश निकाला, जिसके पीछे कोई चुनाव से जुड़ा कोई राजनीतिक मंतव्य हो या नहीं, पर शंका की सुई उस तरफ ठहरत

आबकारी विभाग ने ऐसा आदेश निकाला, जिसके पीछे कोई चुनाव से जुड़ा कोई राजनीतिक मंतव्य हो या नहीं, पर शंका की सुई उस तरफ ठहरती जरूर है। इस आदेश को देखने के बाद स्पष्ट होता है कि आबकारी विभाग ने सरकार को अकारण कटघरे में खड़ा कर दिया। इस आदेश के मुताबिक, ड्राय-डे के दिन शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद वेयर हाउस खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। कारण यह बताया गया कि सरकार की आय प्रभावित न हो, इसलिए वेयर हाउस खोले जाएंगे। जब शराब की बिक्री रोकने के लिए दुकानें बंद रहेंगी, तो वेयर हाउस क्यों चालू रहेंगे और सप्लाय की जाने वाली शराब कहां जाएगी!

वेयर हाउस से ही दुकानों को शराब की सप्लाय की जाती है। जब दुकानें बंद रहेंगी तो सप्लाय कहां होगी और क्यों की जाएगी! वेयर हाउस का कोई विकल्प नहीं है! जब भी शराब दुकानों को जरुरत होगी, वेयर हाउस से ही सप्लाय होगी, फिर क्या कारण है कि ड्राय-डे के दिन वेयर हाउस खोलने का आदेश निकाला गया!
आज शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण शुरू हो गया। आज ड्राय-डे घोषित है, ऐसे में वेयर हाउस के दरवाजे खोलकर आबकारी विभाग ने नए विवाद को जन्म दे दिया। इसके पीछे आबकारी विभाग की मंशा पर उंगलिया उठने लगी है। यह आबकारी विभाग की कोई गलती है या इसके पीछे कोई और कारण है जो अभी सामने नहीं आ रहा।

0
14635 views