logo

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी में कर्मचारियों ने योग करने का लिया संकल्प* खिजूरी:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्या

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी में कर्मचारियों ने योग करने का लिया संकल्प*
खिजूरी:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी में 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय शारीरिक शिक्षक ने अनेक योगाभ्यास गतिविधियों को करवाते हुये उनका महत्व बताया। सभी गतिविधियों को सभी ने ध्यानपूर्वक पूर्ण मनोयोग से किया व योग के महत्व को सुना। इस दौरान ग्रामीणों सहित श्री मदनलाल मीणा(प्रिंसीपल), रामजीलाल मीणा, चेतराम मीणा, भरतलाल मीणा, सीताराम मीणा, नंदा देवी शर्मा,व स्थानीय कर्मचारी मंशाराम खिजूरी, कालूराम मीणा, देवराज मीणा, फूलचंद मीणा व भरतलाल मीणा (SMC अध्यक्ष) सहित पीईईओ क्षेत्र के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगावदा के प्रधानाध्यापक जी ने सभी संभागियों से रोजाना योग करने का संकल्प करवाया।
योग के बाद प्रिंसीपल सर ने योग के महत्व व लाभ के बारे में बताकर सभी संभागियों को अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार करने के लिये प्रोत्साहित किया। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप लोगो को योग का लाभ व जानकारी मिले।

0
14635 views