logo

कुणाल षाड़ंगी ने मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत राखा कॉपर स्वासपुर गांव कि रहने वाली दिव्यांग अंजूरानी नंद को अत्याधुनिक व्हीलचेय

कुणाल षाड़ंगी ने मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत राखा कॉपर स्वासपुर गांव कि रहने वाली दिव्यांग अंजूरानी नंद को अत्याधुनिक व्हीलचेयर प्रदान किया ।

जादूगोड़ा । मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर गांव की अंजुरानी नंद जो जन्म से ही चलने में असमर्थ थी । परिवार के लोगों ने समाजसेवी कार्यकर्ता से संपर्क साधा और अंजुरानी की परिस्थिति बताई । समाजसेवी कार्यकर्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया , बिना देर किए ही नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने दिव्यांग अंजू रानी नंद को तत्काल व्हीलचेयर मुहैया कराया आज तक अंजू रानी नंद का राशन कार्ड भी नहीं बन पाया । परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं होने के कारण उनको काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था । व्हीलचेयर की अत्यंत आवश्यकता थी , इस परिस्थिति को देखते हुए नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने दिव्यांग अंजूरानी नंद को व्हीलचेयर देने का तुरंत निर्णय लिया । व्हीलचेयर पाकर अंजू रानी फूले नहीं समा रही थी इस कार्य के लिए उन्होंने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया अब अंजू रानी का मानना है कि वह एक जगह से दूसरे जगह घूम सकेगी और लोगों से मिल सकेगी ।
इस मौके पर समजसेवी सुब्रत दास, विक्रम सिंह, लिटा राम मुर्मू, मनोज सिंह, विमल गोप, दीपक मिश्रा, शंकर सीट, शेख सद्दाम, वापी सिंह, वरुण सिंह सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

160
14653 views