logo

खंडार थाने पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का आयोजन किया गया बालश्रम उन्मूलन सप्ताह के शुभारंभ पर राजस्

खंडार थाने पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का आयोजन किया गया

बालश्रम उन्मूलन सप्ताह के शुभारंभ पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में आज दिनांक 17.06.2022 को पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा व पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा द्वारा बालश्रम उन्मूलन सप्ताह (12.06.2022 से 20.06.2022 तक) के अवसर पर पुलिस थाना खंडार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता व पीएलवी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ समारोह- आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रालसा जयपुर के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 12.06.2022 से 20.06.2022 तक श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देंने, बाल श्रमिकों की पहचान कर उन्हें उचित विधिक सहायता, सलाह व परामर्श देने, बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोडने, बंधुआ मजदूरी, मजदूरो को असमान वेतन का वितरण आदि की विधिक जानकारी प्रदान करने आदि के संबंध में बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा है। पीएलवी ने उपस्थित आमजन एवं बालकों कोे बालश्रम, बालश्रम से होने वाले नुकसान और इसके उन्मूलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इस बुराई को समाज से जड़ से खत्म करने पर जोर दिया। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत, प्री लिटिगेशन, मध्यस्थता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम व साक्षी संरक्षण स्कीम सहित नालसा व रालसा द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी

0
14635 views
  
1 shares