logo

जिला कलेक्टर की पहल भविष्य की उड़ान के तहत रीट के प्रथम टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार से कि

जिला कलेक्टर की पहल भविष्य की उड़ान के तहत रीट के प्रथम टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार से किया सम्मानित



खंडार 17 जून 2022 जिला कलेक्टर की पहल से भविष्य की उड़ान के तहत ब्लॉक खंडार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडार मे रीट की तैयारी कर रही छात्राओं का द्वितीय मॉक टेस्ट सुबह 10 बजे से 12:30 तक आयोजित हुआ शिवदयाल मथुरिया ने बताया कि इस परीक्षा मे लेवल 1 की 07 लेवल 2 विज्ञानं गणित की 07 छात्राए लेवल 2 सामाजिक विज्ञानं की 27 उपस्थित रही 10 जून क़ो आयोजित प्रथम मॉक टेस्ट के परिणाम मे *लेवल 1* मे प्रथम भावना शर्मा द्वितीय रीना कोली तृतीय लवली मथुरिया *लेवल 2 सामाजिक* *विज्ञानं* मे प्रथम सोनू जिंदल द्वितीय मिथलेश मथुरिया तृतीय रीना गर्ग *लेवल 2 गणित विज्ञानं* मे प्रथम भारती महावर द्वितीय सुमन साहू तृतीय शिमला बैरवा रही उक्त सभी परीक्षार्थियों क़ो जिला कलेक्टर साहब की तरफ से उत्साह वर्धन हेतु सील्ड व राघव प्रकाशन की हिंदी की पुस्तक प्रदान की गयी जिसे परीक्षा समाप्ति पर उपखण्ड अधिकारी श्री वंशीधर योगी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलिमा यादव भविष्य की उड़ान के ब्लॉक प्रभारी श्री मुकेश कुमार गुप्ता केंद्राधीक्षक राजीव कुमार श्रीमाल ने छात्राओं क़ो प्रदान की साथ ही मार्गदर्शन प्रदान किया इस अवसर पर मुरारी लाल साहू विक्रमादित्य त्रिवेदी बृजबिहारी गुप्ता शकुंतला शर्मा भरत दास स्वामी उपस्थित रहे

0
14635 views
  
1 shares