logo

ग्राम पंचायत छान का करना चाहती है नाम रोशन ग्राम पंचायत छान निवासी छात्रा कुमकुम पाराशर 10th 92.50 प्रतिशत अंक हासिल कर

ग्राम पंचायत छान का करना चाहती है नाम रोशन
ग्राम पंचायत छान निवासी छात्रा कुमकुम पाराशर 10th 92.50 प्रतिशत अंक हासिल करके ग्राम छाण पंचायत में सबसे ज्यादा परिणाम रहा ।
बालिका कुमकुम डॉक्टर या आईएएस बनना चाहती है मगर परिवार की स्थिति खराब होने के कारण सपना पूरा करने के लिए बहुत संघर्ष करना होगा । आर्थिक परिस्थिति खराब होने के कारण वह सरकारी विद्यालय में पड़ेगी ।
12 घंटे घर पर पढाई करती थी । कुमकुम के पिताजी का वर्ष 2008 में सवर्गवास हो गया परिवार में एकमात्र उसका भाई गौरव पाराशर मोबाइल वर्कशॉप का कार्य करके परिवार का लालन पोषण कर रहा है । विद्यालय समाज सरकार की तरफ से बिल्कुल किसी प्रकार का सहयोग बिल्कुल नहीं है ।

0
14660 views
  
1 shares