logo

महंगाई के खिलाफ माकपा का एकदीवशीय धरना । सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आज दिनांक 31-05 -2022 को देश के अंदर सार

महंगाई के खिलाफ माकपा का एकदीवशीय धरना ।

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आज दिनांक 31-05 -2022 को देश के अंदर सारे वामपंथी दलों द्वारा राष्ट्रीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री महोदय को सलेमपुर माननीय उप जिलाधिकारी के द्वारा देवरिया को दिया गया इस धरने की अध्यक्षता कॉमरेड श्री राम कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई इसको संचालन राजेंद्र गुप्ता ने किया इस सभा को माकपा जिला कमेटी के साथी कॉमरेड हरे कृष्णा कुशवाहा ने कहा कि देश के अंदर बढ़ती महंगाई ने आम जनजीवन को परेशान किया है आज महंगाई हद से भी ज्यादा ही हो चुकी है आम आदमी का जहां इनकम घट रही है वहीं अडानी की लगातार संपत्ति बढ़ रही है सरकार को तत्काल कदम उठाना चाहिए महंगाई पर केंद्र सरकार को अपनी पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटाकर राहत देना चाहिए 2014 के बाद सरकार ने केवल डीजल और पेट्रोल पर अभी तक 26 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है जहां करो ना काल में कच्चा तेल सस्ता था वही भारत सरकार ने देश की जनता को लूटने का काम किया प्रेमचंद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जहां बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है वही उन सरकारी कंपनियों को भी बेचने का काम कर रही है जिस सरकारी कंपनियों में देश के नौजवानों को नौकरी देना चाहिए दूसरी तरफ सरकारी कंपनियों को सरकार औने पौने दामों पर इस देश की पूंजी पतियों को बेच रही है सार्वजनिक कंपनियों को बेचकर सिर्फ कारपोरेट को अमीर बनाया जा रहा है और देश की जनता को लगातार गरीब बना रही है इस सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड बलविंदर ने बताया कि मोदी सरकार की 8 साल की कुशासन और जनविरोधी नीतियों ने आम लोगों को कमजोर कर दिया है इस सरकार हम दो हमारे दो की नीतियों पर चल रही है आज देश के अंदर आ समानता के ऐसी दीवार खड़ी कर दी गई है कि एक तरफ सिर्फ 166 लोग और दूसरी तरफ पूरे देश की 125 करोड़ जनता यह स्थिति बहुत भयावह है जहां देश के संसद ने यह जानकारी दी कि जीएसटी नोटबंदी और करोना कॉल की वजह से इस देश के अंदर 700000 से भी ज्यादा कंपनियां बंद हो गई इस सरकार ने देश के ऊपर इस कर्ज को बढ़ाकर जो 2014 में ₹100000 था आज उसको 128 लाख करोड़ पार पहुंचाने का काम किया है बड़े बड़े पूंजीपतियों के कर्ज माफ कर रही है और किसानों को दिए हुए सम्मान निधि अयोग्य बता कर 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की वसूली करने जा रही है यह सरकार इस सभा में राम छोटू यादव राजेंद्र गुप्ता लालचंद रामबचन संजय गौड़ आदि शामिल रहे

0
16656 views