logo

दारू नरसंहार ,दारू नरसँहार का जिम्मेदार कौन? दारू पीकर मरने वालों का शिनाख्त क्यों नहीं? औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना


दारू नरसंहार ,दारू नरसँहार का जिम्मेदार कौन? दारू पीकर मरने वालों का शिनाख्त क्यों नहीं?
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत कई ग्रामों में दारू पीकर मरने वालों का जनसंख्या लगातार बढ़ रहा है परंतु मरने वालों का शिनाख्त प्रशासन द्वारा नहीं कराया जा रहा है और परिजन अपने अपने शवों को श्मशान घाट में अंतिम यात्रा के लिए ले जा रहे हैं जो गैरकानूनी है।
आप सभी को बताते चले कि दो दिनों से जहरीली शराब पीकर लोग लगातर मौत को प्राप्त हो रहे है परन्तु प्रसासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बजाए उसे जलाने का छूट दे दिया है , आखिर क्यों ?
मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम खिरियावां में बबलू कुमार गुप्ता , पिता-स्वर्गिये सीताराम साव की मृतु हो गयी ।परिजनों और ग्राम वाशियो से पूछ ताछ में पता लगा कि इनकी मृतु दारू पीने से हुई है । आगे पूछने पर ईनलोगों ने जो बताया यो थाने के लिए बहुत ही शर्मनाक है । इनलोगो ने बताया कि कल शाम में बबलू खिरियावां चौधरी टोला में दारू पिया था जिसके बाद उसके पेट मे जलन हुया और धीरे धीरे आंख की रौशनी जाने लगी ,तभी परिजन इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहाँ देर रात्रि उसकी मृतु हो गई ।यह पूछने पर क्या शिनाख्त हुया है इन लोगो ने जबाब दिया कि शिनाख्त कराएगा कौंन यहाँ प्रसासन झांकी मारने भी नही आ रहा है क्योकि मंथली पैसा लेकर इनलोग ही दारू सरेआम बेचवा रहा है ।वही मदनपुर थाना अंतर्गत कमलेश राम पिता साधु राम ग्राम पड़रिया निवासी की भी आज मृत्यु हो गई है जिसका शव घर पर पड़ा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । यहां भी पूछताछ में पता चला कि शिनाख्त नहीं हो पाया है और शिनाख्त के लिए अब तक कोई प्रशासन नहीं आया है इसलिए हम लोग शव को जलाने जा रहे हैं आगे पूछताछ पर इन लोगों ने बताया कि हमारे ही गांव में के मोड़ पर ही दारू बिकता है । कल शाम में कमलेश राम पड़रिया मोड ग्राम निवासी नरेश चौधरी की पत्नी पतरकी के घर में जाकर दारु पिया था जिसके बाद से पेट में जलन होने लगा और धीरे-धीरे आंख की रोशनी जाने लगी जिसे देखते हुए परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु हॉस्पिटल ले गए इलाज के दरमियान देर रात्रि इसकी मृत्यु हो गई और आज इसे श्मशान घाट में अंतिम यात्रा के लिए ले जाया जा रहा है।
पूछ ताछ में ग्रामीण गुस्से से थाने को गाली देते हुए बताया कि पड़रिया मोड़ पर नरेस चौधरी की पत्नी दारू माफिया है जिसे लोग दूर दूर तक जानते है ।इसके दुकान में दिन भर दारू पीने वाले का भीड़ लगा रहता था जो कांड के बाद से ताला बंद कर पूरा परिवार भाग गया है । आगे इनलोगो ने बताया कि इस मोड़ पर कई दारू के भेंडर है जो सरेआम दारू बेचते है चुकी ये थाना को पैसा देकर मिलाय हुए है । जनता के बयान में कई लोगो का नाम आया - शंकर चौधरी पड़रिया मोड़,अरविंद चौधरी पिता-सतेंद्र चौधरी पड़रिया मोड़, नरेस चौधरी की पत्नी पतरकी पड़रिया मोड़, बिनोद चौहान पिता-रामस्वरूप चौहान पड़रिया ,संजय भुइया पड़रिया ये सभी यो भेंडर है जो मदनपुर थाने को पैसा देकर सरेआम दारू का धंधा चलाते है ।
वही मदनपुर थाना के ही ख़िरीआवां चौधरी टोला में मखन पासवान सहित 23 घर मे एक ही जगह दारू सरेआम बिकता है जिसकी पुष्टि वहाँ के सभी ग्रामीण जनता के द्वारा किया जा रहा है। यह पूछने पर की आखिर आपलोग प्रसासन को क्यो खबर नही करते है में इनलोगो ने बताया कि दारू थाना के मिली भगत से ही बिक रहा है तो हम सूचना किसको दे । इसी तरह ग्राम बेरी निवाशी रविन्द्र सिंह की भी मृतु जहरीली शराब पीने से हो गयी और आज लगभग 8 बजे शव बेरी अपने निवाश स्थान पर हॉस्पिटल से आ गया ।इसकी भी शिनाख्त नही हो पाई है और अंतिम यात्रा के लिए श्मशान की तैयारी हो गयी ।
कल से आज तक जहरीली शराब पीने वालों की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अभी कई लोग हॉस्पिटल में तड़प रहे है जिसका जिमेवार ग्रामीण जनता थाना और सिर्फ थाना को ठहरा रही है जो पैसे कमाने के फिराक में किसी का जिंदगी ले सकता है ,।ग्रामीण जनता यहाँ तक बोल रही है कि हर दारू बेचने वाले का मदनपुर थाने में लिस्ट है जिससे मंथली पैसा चौकीदार के माध्यम से कलेक्शन करवाया जाता है और जो नही देता है उसे पकड़ कर जेल भेज दिया जाता है और जो दारू पकड़ाता है उसे चौकीदार के माध्यम से भेंडर को दे दिया जाता है।जो अब छुपा नही रह गया ।
आप सभी को बताते चले कि हर ग्राम का एक चौकीदार होता है। चौकीदार का काम ही है हर ग्राम का खबर देना फिर इतने मात्रा में सरेआम दारू की बिक्री बिना थाना के मेल से नही बेचा जा सकता है । आज यही सच छिपाने के लिए शवो का शिनाख्त नही करवाया जा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।

104
14671 views
  
1 shares