logo

स्लग: अवैध अतिक्रमण को लेकर कारवाही लगातार जारी। संवाददाता: संजय सोनगरा पीथमपुर एंकर: नगर पालिका पीथमपुर में अत

स्लग: अवैध अतिक्रमण को लेकर कारवाही लगातार जारी।


संवाददाता: संजय सोनगरा पीथमपुर

एंकर: नगर पालिका पीथमपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी लगतार जारी रही। आज सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक ततरुणेंद्र सिंह बघेल थाना सागौर राजेंद्र भदौरिया उपस्थित थे। तेहसीलादार व नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सागौर पहुंचते ही रोड़ निर्माण में बाधक मकानों को चिन्हित कर जेसीबी की मदद से बाधक निर्माण तोड़ने की कार्यवाही शुरू की बाधक निर्माण हटाने में मकान मालिकों ने तहसीलदार से समय देने का अनुरोध भी किया। साथ ही आरोप भी लगाए की यह एक तरफा कार्यवाही है। तहसीलदार ने नगर पालिका द्वारा पूर्व में दिए नोटिस का हवाला देते हुए सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात कही है। वहीं वर्तमान पार्षद और नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के गोविंद परमार ने आरोप लगाया कि हमारी सीएमओ से बात हुई की जिसमे उन्होंने कहां था की हम वही तक तोड़ेंगे जहां तक चिन्हित किया गया है परंतु कई जगह प्रशासन द्वारा नियमो के विरुद्ध कारवाही करते हुए लोगो के मकानों को अनुचित क्षति पहुंचाई है। मनमानी तरह से अतिक्रमण हटाया गया है जिससे आमजन का काफी नुकसान है और इस कारवाही को लेकर जनता में काफी आक्रोश है।

बाइट: गोविंद परमार (नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस)
बाइट: डॉ मधु सक्सेना (सीएमओ, पीथमपुर)

0
14663 views