logo

दिव्यांगजन को कृत्रिम व सहायक उपकरण प्राप्त कराने हेतु आयोजित किया जा रहा चिन्हांकन व परीक्षण शिविर मेरठ। जिला दिव्या

दिव्यांगजन को कृत्रिम व सहायक उपकरण प्राप्त कराने हेतु आयोजित किया जा रहा चिन्हांकन व परीक्षण शिविर

मेरठ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित करते हुये बताया कि कृत्रिम सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ट्राईसाईकिल, बैशाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन तथा कृत्रिम हाथ पैर प्राप्त करने हेतु दिनांक 31 मई 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कंकरखेड़ा, दिनांक 01 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रजबन, दिनांक 02 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पल्हैडा, दिनांक 03 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसेरू बक्सर, दिनांक 04 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्रहमपुरी, दिनांक 06 जून 2022 को जिला चिकित्सालय मेरठ, दिनांक 07 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तारापुरी, दिनांक 08 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाकिर कालोनी, दिनांक 09 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नंगला बट्टू, दिनांक 10 जून 2022 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य इस्लामाबाद केन्द्र तथा दिनांक 13 जून 2022 को विकास भवन परिसर, मेरठ में चिन्हांकन/परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि दिव्यांगजन आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080/ से अधिक न हो व शहरी क्षेत्र में रू0 56,460/- से अधिक न हो (मा0 सांसद, मा0 विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा)। आधार कार्ड/वोटर आई0डी0/राशन कार्ड आदि, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का हो तथा दिव्यांगता दर्शाता फोटों आदि अभिलेखो के साथ शिविर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

5
16987 views
  
1 shares