logo

चिकित्सा संस्थानो को बेहतर बनाने के लिए सभी करे प्रयास- डॉ. सुनील शर्मा ’चिकित्सा सेवाओं में गुणवत्ता के लियें क्वालिटी

चिकित्सा संस्थानो को बेहतर बनाने के लिए सभी करे प्रयास- डॉ. सुनील शर्मा
’चिकित्सा सेवाओं में गुणवत्ता के लियें क्वालिटी एशयोरंस एवं कायाकल्प प्रशिक्षण आयोजित
भरतपुर। चिकित्सा संस्थाओं में आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें मिल सकें इसलिए जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रहीं विभिन्न चिकित्सकीय सेवाओं को लेकर तय मानकों को पूरा करने के लिये कार्मिकों को जिला स्तर पर स्वास्थ्य भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी चिकित्सा प्रभारियों को कायाकल्प और क्वालिटी एश्योरेंस से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओ से रूबरू करवाया गया ताकि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को साफ, स्वच्छ एवं बेहतर बना सके।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को कायाकल्प के चेकलिस्ट के अनुसार कार्य करने के बारे में जानकारी दी गई तथा चिकित्सा संस्थानो पर आवश्यक रूप से होने वाले सुधारो के बारे में बताया साथ ही चिकित्सा संस्थान पर स्वच्छता, हाइजीन, वेस्ट मैंनेजमेंट, संक्रमण रोकथाम, तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को ओर भी बेहतर बनाने बारे में बताया।
प्रशिक्षण में भाग ले रहें चयनित संस्थानों के चिकित्सा अधिकारीयों, नर्सिंग स्टॉफ को डॉ रामावतार शर्मा, डॉ शशिकांत तोमर एवं उमेश लवानिया मेल नर्स ने मास्टर प्रशिक्षित के रूप में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लियें सतत सजग रह कर चिंिकत्सा संस्थानों में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी एवं कार्मिक, कमीयों को चिन्हीत कर उनकों दूर करने के लियें प्राथमिकता तय करें और सतत प्रयासों से सेवाओं के मानकों के अनुरूप बनाने के बारें में जानकारी दी जा रही है। जिससें टीम भावना के साथ चिकित्सा संस्थान की प्रत्येक चिकित्सकीय सेवा निर्धारित मानकों पर खरा उतर सकें और आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवायें मिल सकें।
प्रशिक्षण में चिकित्सा संस्थान में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, आईसीयू, मेटरनिटी वार्ड, नवजात शिशु देखभाल यूनिट सहित विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मानकों की जानकारी देकर उनमें दी जा रहीं सेवाओं को गुणवत्ता सुनिश्चित करनें के लियें मानक परिक्षण सूचियों के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई।

0
14635 views