logo

प्राथमिक स्तर पर हो आमजन की समस्याओं का निस्तारण: जाटव भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने अधिकारियों

प्राथमिक स्तर पर हो आमजन की समस्याओं का निस्तारण: जाटव
भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर निस्तारण करें जिससे धन एवं समय की बचत के साथ उनको राहत मिल सके।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री जाटव शुक्रवार को पंचायत समिति वैर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनसनुवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य में त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था के तहत जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई कर आमजन की शत-प्रतिशत समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी पेयजल एवं विद्युत की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें साथ ही पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टेंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शहरी क्षेत्रों में नवीन काॅलोनियों एवं बस्तियों में जहां पाईपलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन क्षेत्रों में जलआपूर्ति के लिए नवीन पाइपलाइन डालने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान कस्बा वैर के गाडिया लुहारों द्वारा आवासों हेतु भूमि आवंटन करने एवं पेयजल की व्यवस्था करने की मांग पर मंत्री द्वारा तहसीलदार वैर को निर्देश दिये कि वे इनके आवास हेतु भूमि की उपलब्धता के आधार पर पट्टे जारी करें तथा पीएचईडी विभाग को जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में बार ऐसोशियेशन वैर द्वारा विभिन्न न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों के पद रिक्त होने के ज्ञापन पर उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र ही पीठासीन अधिकारी लगाये जाने का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से सड़क, विद्युत, पेयजल, अतिक्रमण, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने, जलभराव सहित 61 प्रकरण दर्ज किये गये। जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति वैर की उप प्रधान श्रीमती मीरा रंगलाल मीणा, पूर्व उप प्रधान महेश मीणा, नगरपालिका वैर के चेयरमेन विष्णु महावर, सीओ भुसावर निहाल सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम भूटौली, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रघुनाथ खटीक, उपखण्ड अधिकारी भुसावर योगेन्द्र सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी बयाना लखन सिंह, विकास अधिकारी वैर सुरेश बागौरिया, तहसीलदार वैर भोलाराम बेरवाल, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार देशराज सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता लक्ष्मण सिंह, सीडीपीओ वैर जितेन्द्र सिंघल, बीसीएमओ डाॅ. बीएल मीणा सहित पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं समस्त विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं उप प्रधान मीरा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति वैर की साधारण सभा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को पंचायत समिति वैर के सभागार में हुआ।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए की गयी जनकल्याणकारी घोषणाओं एवं विकास कार्यों की घोषणाओं को धरातल पर लाने का हर सम्भव प्रयास करें जिससे आमजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे घर-घर पेयजल कनेक्शन अभियान के विवादित प्रकरणों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कार्यों को तत्काल शुरू करायें। उन्होंने चम्बल पेयजल परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चम्बल पेयजल परियोजना के तहत ढ़ांचा तैयार करते समय हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत करायें जिससे आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सके साथ ही चम्बल परियोजना के कार्य को गति देकर शीघ्र पूरा करायें जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी मीठा एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान कराने की मांग की।

1
16567 views
  
1 shares