logo

अवैध खनन के विरूद्ध वंशी पहाडपुर क्षेत्र में की कार्यवाही भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में चल रह

अवैध खनन के विरूद्ध वंशी पहाडपुर क्षेत्र में की कार्यवाही
भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध खनन पर पूर्ण पाबंदी लगाये जाने के तहत संयुक्त विभागीय दल द्वारा रूपवास क्षेत्र के वंशी पहाडपुर क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
खनि अभियंता आरएन मंगल ने बताया कि वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा वंशी पहाडपुर क्षेत्र में चल रहे खनिज सैंड स्टोन के अवैध खनन करते हुए एक हाइड्रा मशीन, 2 टैक्ट्रर, कटर मशीन, फ्यूज वायर आदि मौके पर जब्त कर पंचनामा तैयार कर पुलिस थाना रूदावल को सुर्पदगी दी। इसके अतिरिक्त 2 टैक्ट्रर गिट्टी निर्गमन करते हुए पकडे गये जिनमें से एक टैक्ट्रर को रूदावल थाना तथा दूसरे को बयाना थाना में सुर्पदगी दी तथा बयाना थाना में सुर्पद किये गये टैक्ट्रर के 1 लाख 8 हजार 900 रूपये की जुर्माना राशि वसूली की गई।

25
14648 views
  
1 shares