logo

चेतावनी के साथ हटाए गए दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण पिहानी(हरदोई)। पिछले दिनों नगर पालिका प्रशासन की ओर से पूरे कस्ब

चेतावनी के साथ हटाए गए दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण

पिहानी(हरदोई)। पिछले दिनों नगर पालिका प्रशासन की ओर से पूरे कस्बे में बाजारों में स्थाई व स्थाई अतिक्रमण खुद हटाने के लिए ऐलान किया गया था। चेतावनी वह मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने के ऐलान को दुकानदारों ने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद मंगलवार को को मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अहिबरन लाल ने दोबारा अस्थाई अतिक्रमण करने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बंदर पार्क ,कटरा बाजार ,बस स्टैंड पर अस्थाई अतिक्रमण के कारण भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें बंदर के पार्क के पास ठेले वालों ने पूरी सड़क घेर रखी है जिसमें आने जाने वाले वाहनों राहगीरों को जाम के झाम को झेलना पड़ता है। अधिकारियों नेअतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दे डाली। बाजार में अचानक तहसीलदार को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार के नेतृत्व मे नगर पालिका परिषद टीम ने दुकानों के आगे लगे तख्त, सामान तथा दुकान के ऊपर लगाए गए तिरपाल अथवा ज्यादा निकली हुई टीनशेड को हटवाया । अचानक तहसीलदार को बाजार में आते देखकर फल तथा सब्जी की ढकेल लगाने वाले अतिक्रमणकर्ताओं में भगदड़ मच गई। वह अपनी ढकेलों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। वही दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे लगे सामान को हटाते हुए नजर आए। फिर भी मौके पर पहुंचे तहसीलदार व अहिवरन लाल ने उन दुकानदारों को सख्ती के साथ निर्देश दिए यदि यह अतिक्रमण दोबारा हुआ तो किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।

0
14635 views