logo

ग्राम सभा मे फर्जी कार्यो से दस लाख का घोटाला सीतापुर :पंचायत चुनाव के पश्चात ग्राम सभाओं में वर्तमान सरकार के द्वार

ग्राम सभा मे फर्जी कार्यो से दस लाख का घोटाला

सीतापुर :पंचायत चुनाव के पश्चात ग्राम सभाओं में वर्तमान सरकार के द्वारा दी जाने वाली जन सुबिधाओं में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों के द्वारा जमकर घोटाला किया जा रहा है। जिससे जन कल्याण कारी योजनाएं जिम्मेदारों की मदद से भृस्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक प्रकरण रेउसा बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा राजपुर क्योटाना का संज्ञान मे आया है। जहाँ दिसम्बर 2022 मे रोड़ा राबिस के नाम पर रुपए 72083 की फर्जी धनराशि निकाली गई। और फरवरी 2022 मे 136442 रुपए की धनराशि फर्जी तरीके से प्राथमिक विद्यालय क्योटाना व हैण्डपम्प रिबोर होने के नाम से निकाली ली गई। इतना ही नहीं इसी वर्ष के मार्च माह मे रुपए 52960 की रकम हैण्डपम्प रिपेयरिंग व एडमिनिस्ट्रेटिव के नाम से निकाली गई है। वर्ष 2022 के अप्रैल माह मे रुपए 118678 की धनराशि एडमिनिस्ट्रेटिव व ट्वायलेट मेन्टीनेंस प्राइमरी विद्यालय राजपुर के नाम से निकाली गई है। उक्त कार्यों के नाम से निकाली गई सरकारी धनराशि का जिम्मेदारों द्वारा बंदरबांट होना बताया जाता है। नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कुछ ग्राम वासियो ने पारदर्शिता पूर्वक जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग कर रहे है। खण्ड बिकास अधिकारी रेउसा रजनीश कुमार ने बताया की जांच कर उचित कार्रवाही की जाएगी।

13
14664 views
  
1 shares