logo

बिजली की कटौती से आमजन जीवन त्रस्त... विरोध प्रदर्शन में हरजस के माध्यम से सरकार की विफलताओं के रूप में नाराजगी जताई गई

बिजली की कटौती से आमजन जीवन त्रस्त...
विरोध प्रदर्शन में हरजस के माध्यम से सरकार की विफलताओं के रूप में नाराजगी जताई गई
झुंझुनू जिला मुख्यालय
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में हो रहा अघोषित विद्युत कटौती को लेकर आमजन की आवाज के रूप में पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज और भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्त्व में विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कांग्रेस घोषणा पत्र के अनुसार बिजली दी जाने की मांग ,ग्रामीण क्षेत्र में कटौती का समय तय कर आमजन को पूर्व सूचना दी जावे तथा इस गंभीर समय में जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया जाने की मांग की गई । जिस पर अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र शेखावत ने ग्रामीण क्षेत्र की कटौती को समय बंद कर जनसाधारण को पूर्व सूचित कर देने तथा कंट्रोल रूम स्थापित कर फोन नंबर सार्वजनिक कर देने पर तत्काल सहमति जताई । वहीं प्रदेश स्तर की मांग मुख्यमंत्री को आज ही वीसी के जरिये जानकारी में लाने की बात कही।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्य्क्ष सतीश गजराज ने कहा कि बिजली की कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन बेहाल है ।हमारी मांगॉ को तत्काल प्रभाव से नहीं माना तो आंदोलन उग्र किया जाएगा । हमारी मांगे आज सांकेतिक रूप में धरने स्वरूप है। गम्भीरता से नही लोगे तो आने वाले दिनों में जनता रोड़ पर आकर विरोध जताएगी। राज्य सरकार के बिजली कटौती पर आज हरजस भी गया गया। आज के धरने प्रदर्शन में सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना की । धरने को जिला परिषद सदस्य सोनू सोहली, सांवलोद ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज गजराज , झांझां ग्राम पंचायत के सरपंच महेश यादव , दीपक धर्मेंद्र देलवास , दीपक नेहरा सांवलोद, शाहपुर देव थालौर,संदीप सिरसला ,झुंझुनू के पूर्व उपसभापति राजू माणीकसर, नगर परिषद के पार्षद बुधराम सैनी, पंचायत समिति खेतड़ी के सदस्य नरेश गुर्जर, उदयपुरवाटी से जिला परिषद सदस्य सतपाल मावलिया, आशीष डांगी औजटू, चनाना सरपंच चरण सिंह, केरपुरा सरपंच प्रदीप झाझरिया, किशोरपुरा सरपंच दीपेश मीणा, सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
14635 views