logo

लूट के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। खंडार (सवाई माधोपुर) । दिनांक 20 अप्रैल 2022 को रामसहाय पुत्र किशन लाल जाति गुर

लूट के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

खंडार (सवाई माधोपुर) । दिनांक 20 अप्रैल 2022 को रामसहाय पुत्र किशन लाल जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी छाण थाना खण्डार के द्वारा इस प्रकार का प्रकरण दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.04.2022 को करीब 2 बजे रात्री ग्राम छाण से श्योपुर अपनी पिकअप में सब्जीयां लालसोट से भरकर ले जा रहा था। अपने गांव छाण से चाय पीने रुक गया था । चाय पीकर छाण से रवाना हुआ तो छाण गांव से करीब आधा किमी० धर्मकांटे के पास अप्रार्थीगण धर्मु पुत्र चिरंजी माली नि० छाण, राहुल हरिजन नि० छाण व एक दो अन्य साथी ने मेरी पिकअप के सामने आ गये और मेरी पिकअप को रुकवा दिया और मुझे देशी कट्टा जैसा हथियार दिखाकर मारपीट कर मेरा एक मो० VIVO कम्पनी तथा उसी मोबाईल के पांकेट में मेरा पैन कार्ड तथा 32000/- रुपये मेरे से छीन कर भाग गये ।
आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 159/2022 धारा 394 आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
पुलिस अधीक्षक, सुनील कुमार विश्नोई व राकेश कुमार राजौरा अति० पुलिस अधीक्षक, जिला सवाईमाधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी अनिल डौरिया वृत्त ग्रामीण सवाईमाधोपुर के निर्देशन में जुगलकिशोर स०उ०नि० के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर दिनांक 24/04/2022 को अभियुक्त धर्मु उर्फ गोत्तम पुत्र चिरंजी लाल जाति माली उम्र 21 साल नि० छाण थाना खण्डार को जरिये मुखबिर की सूचना पर छाण बस स्टेण्ड से डिटेन कर पूछताछ की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 394 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त धर्मू उर्फ गौतम की निशादेही से प्रार्थी का मोबाईल वीवो कम्पनी का अभियुक्त के रिहायशी मकान से बरामद किया गया। ईमरोज अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर 2 योम का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। अभियुक्त से देशी कट्टा व माल मशरुका राशि रूपये बरामद के प्रयास जारी है।

पुलिस टीम-
1. भगवान लाल पु.नि. थानाधिकारी खण्डार
2. जुगल किशोर स०उ०नि० थाना खण्डार
3. भंवर दुलार कानि 933 थाना खण्डार
4. मुकेश कानि 1397 थाना खण्डार
5. अनिल कानि 1446 थाना खण्डार

0
14658 views