logo

जिला प्राधिकरण सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 के सफल आयोजन हेतु विद्युत एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के साथ

जिला प्राधिकरण सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 के सफल आयोजन हेतु विद्युत एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के साथ किया बैठक का आयोजन।

सवाई माधोपुर । माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 25.04.2022 को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 14.05..2022 को आयोजित होने वाली ऑनलाईन/ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विद्युत एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है।
जिला प्राधिकरण सचिव ने यह भी बताया कि इस वर्ष की द्वितीय लोक अदालत में इस बार रेवेन्यू से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की जाएगी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, पक्षकारान को राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर विशु शर्मा एईएन पीएचईडी, राहुल मंगल जेईइन जेवीवीएनएल सवाई माधोपुर उपस्थित थे।

0
14635 views