logo

*प्राथमिक विद्यालय के जिम्मेदार अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़* सीतापुर /बिकास खण्ड रेउसा के अंतर

*प्राथमिक विद्यालय के जिम्मेदार अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़*



सीतापुर /बिकास खण्ड रेउसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईरापुर सुतौली के जिम्मेदार अध्यापक कर रहे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़-एक ओर जहां योगी सरकार उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित है तो वहीं रेउसा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईरापुर सुतौली में तैनात अध्यापक इससे बेखबर हैं अचानक प्रधान नटनागर यादव के द्वारा निरीक्षण किया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी व सहायिका नदारद मिलीं 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों की‌ निगरानी करनी होती है विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अचल दीक्षित उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब मिले ऐसे में स्कूल चलो अभियान कैसे सफल होगा कैसे इन नौनिहालों बच्चो का भविष्य उज्ज्वल होगा ग्रामवासियों में कमलेश ,अजय , राजेंद्र , जगदीश , आदि से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया प्राथमिक विद्यालय ईरापुर सुतौली में अक्सर अध्यापक गायब रहते हैं प्रधानाध्यापक अचल दीक्षित से जब बात की गई तो उन्होंने सरकारी काम का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया| ऐसे ईरापुरसुतौली विद्यालय के भ्रष्ट अध्यापक भाजपा सरकार को धूमिल करने में लगे हैं और विद्यार्थियों के आने वाले भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

15
14647 views
  
1 shares